प्रतापगढः अपहरण में कार्रवाई को लेकर पीड़िता ने एसपी से की गुहार
August 25, 2025
प्रतापगढ़। जिले में लालगंज तहसील क्षेत्र में एक नाबालिग बेटी के अपहरण के मामले में पुलिस द्वारा केस दर्ज कार्रवाई न किये जाने को लेकर पीड़िता ने एसपी से इंसाफ की फरियाद की है। सांगीपुर थाना की कुंभापुर निवासिनी अमन वर्मा की पत्नी आशा देवी ने एसपी को दिये गये शिकायती पत्र में कहा है कि बीती तेरह अगस्त को दिन में उसकी नाबालिग पुत्री एक स्कूल से घर वापस आ रही थी। रास्ते में एक आरोपी ने अज्ञात के साथ मिलकर उसकी बेटी का अपहरण कर लिया। मामले में पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी सांगीपुर थाना के उपाध्यायपुर निवासी बनवारी लाल सरोज के पुत्र सुंदर लाल सरोज व एक अज्ञात के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज किया है। पीड़िता का कहना है कि बेटी के बारे में आरोपियों के परिजनों से पूछताछ करने पर उसके साथ गालीगलौज करते हुए धमकी दी गयी। पीड़िता ने नाबालिग पुत्री के साथ अप्रिय घटना की आशंका जतायी है।