प्रतापगढ़। आबादी की जमीन का सिविल न्यायालय से डिग्री हो जाने के बाद उस पर घेरे गए तार और पिलर को पड़ोस के ही दबंग तोड़ने लगे। पीड़ित ने जब मना किया तो दबंग उस पर हमलावर हो गए और घर में घुसकर पीड़ित तथा उनके परिजनों की पिटाई कर दी। मामलें की तहरीर स्थानीय पुलिस को दी गई है।
कोहड़ौर थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव के रहने वाले दीन दयाल पुत्र स्व.राम अधीन की उनके ही घर के पास उनकी पुश्तैनी आबादी की जमीन है। जिस पर वे कई पीढ़ियों से काबिज दाखिल है। उनके पक्ष में सिविल न्यायालय से जमीन की डिग्री भी हो गई है। उसी जमीन पर वो पिलर गाड़कर तार घेर कर कब्जा किए थे। करीब दो सप्ताह पूर्व उनके ही पड़ोस का दबंग व्यक्ति अपने साथियों संग उसका तार खोलने लगा और पिलर को तोड़ने लगा। जब उसने विरोध किया तो दबंग व्यक्ति अपने साथियों संग उस पर हमला कर दिया और जब वह घर में घुसा तो घर में भी घुसकर हमलवारों ने उसको तथा उसके घर वालो को पीट दिया। दो सप्ताह पूर्व उसने कोहड़ौर पुलिस से शिकायत की लेकिन पुलिस हमलावरों के खिलाफ कोई कार्यवाही नही कर रही है।