गणेशोत्सव यानी गणेश चतुर्थी का उत्सव पूरे 10 दिनों तक मनाया जाता है। जिसकी शुरुआत भाद्रपद शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से होती है और समापन अनन्त चतुर्दशी के दिन होता है। इस दौरान श्रद्धालु अपने घर पर स्थापित की गई बप्पा की प्रतिमा की विधि विधान पूजा करते हैं और उन्हें नियमित रूप से भोग लगाते हैं। बता दें इस साल गणेश चतुर्थी उत्सव की शुरुआत 27 अगस्त से हो रही है और समापन 6 सितंबर को होगा। चलिए आपको बताते हैं इस दिन गणपति स्थापना और पूजा का शुभ मुहूर्त क्या रहेगा।
गणेश चतुर्थी 2025 तिथि व स्थापना मुहूर्त
गणेश चतुर्थी - 27 अगस्त 2025, बुधवार
गणेश पूजा मुहूर्त - 11:05 ए एम से 01:40 पी एम
अवधि - 02 घण्टे 34 मिनट्स
वर्जित चन्द्रदर्शन का समय - 09:28 ए एम से 08:57 पी एम
चतुर्थी तिथि प्रारम्भ - अगस्त 26, 2025 को 01:54 पी एम बजे
चतुर्थी तिथि समाप्त - अगस्त 27, 2025 को 03:44 पी एम बजे
गणेश चतुर्थी चौघड़िया मुहूर्त लाभ - उन्नति - 05:57 ए एम से 07:33 ए एम
अमृत - सर्वोत्तम - 07:33 ए एम से 09:09 ए एम
शुभ - उत्तम - 10:46 ए एम से 12:22 पी एम
लाभ - उन्नति - 05:12 पी एम से 06:48 पी एम
गणेश पूजा मुहूर्त - 11:05 ए एम से 01:40 पी एम
अवधि - 02 घण्टे 34 मिनट्स
वर्जित चन्द्रदर्शन का समय - 09:28 ए एम से 08:57 पी एम
चतुर्थी तिथि प्रारम्भ - अगस्त 26, 2025 को 01:54 पी एम बजे
चतुर्थी तिथि समाप्त - अगस्त 27, 2025 को 03:44 पी एम बजे
गणेश चतुर्थी चौघड़िया मुहूर्त लाभ - उन्नति - 05:57 ए एम से 07:33 ए एम
अमृत - सर्वोत्तम - 07:33 ए एम से 09:09 ए एम
शुभ - उत्तम - 10:46 ए एम से 12:22 पी एम
लाभ - उन्नति - 05:12 पी एम से 06:48 पी एम