पीलीभीत: राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु बैंक प्रबंधकों की बैठक सम्पन्न! खाताधारकों की समस्याओं के समाधान को लेकर हुई गहन चर्चा
August 25, 2025
पीलीभीत। राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन के दृष्टिगत सोमवार को जनपद की समस्त बैंकों के शाखा प्रबंधकों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रभारी जिला जजध्अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पीलीभीत ने की।उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के आदेशानुसार आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 13 सितम्बर 2025 को प्रातः 10 बजे से सायं 04 बजे तक जनपद पीलीभीत के दीवानी न्यायालय, बहुउद्देश्यीय न्यायालय बीसलपुर एवं ग्राम न्यायालय पूरनपुर में आयोजित की जाएगी। इसमें विभिन्न एन0पी0ए0 खाताधारकों की समस्याओं के समाधान हेतु समझौते कराए जाएंगे।बैठक में स्टेट बैंक मुख्य शाखा पीलीभीत, पीएनबी, एसबीआई, वीओआई, केनरा बैंक, यूको बैंक, यूनियन बैंक, इंडियन बैंक, यूपी ग्रामीण बैंक आदि के शाखा प्रबंधकों ने भाग लिया।बैठक के दौरान अपर जिला जजध्नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत गीता सिंह ने सभी बैंक अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अधिक से अधिक मामलों को चिन्हित करें ताकि एन0पी0ए0 खाताधारकों को लोक अदालत का लाभ मिल सके।बैठक का सफल आयोजन सुनील कुमार द्वितीय, अपर जिला जज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के विश्राम कक्ष में संपन्न हुआ।