सोनभद्र। बुद्धवार को सूचना मिला कि चुर्क चौकी अंतर्गत एक डेट बॉडी आई है जिसमे कुछ लोगो द्वारा पर्वत को लोढ़ी लाया गया हैं। सुबह गाड़ी वालो ने हॉस्पिटल लोढ़ी लाया जिसमे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि रात मंगलवार को 8 बजे लड़के से बात हुआ था बुद्धवार को सुबह 8 बजे फोन जा रहा है कि लड़का खत्म हो गया हैं आखिर कार इतना बड़ा हादसा कैसे हुआ पतिजन ने हक्का बक्का हो गया। पर्वत पुत्र रामचन्द्र निवासी भरहरी उर्म 24 वर्ष बताया गया। वही पर्वत का बड़ा भाई रामविलाश ने कहा कि जैसा लग रहा है कि इसको मारा गया हैं उसके सर से ब्लड काफी आ रहा था।
पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।और चुर्क चौकी इंचाज ने बताया कि गाड़ी मालिक अन्ना से पैसा लिया था मोबाइल खरीदने के लिए और दारू भी पिता बहुत ज्यादा था। पंचनामा के लिए पोस्ट मार्टम हाउस भेजा गया हैं। हालांकि पोस्टमार्टम का अब इंतजार?