सोनभद्र। सोन सुषमा अलंकृत उद्यान में वृहद वृक्षारोपण का मण्डलायुक्त बाल कृष्ण त्रिपाठी ने शिलापट्ट का अनावरण कर व फीता काटकर शुभारंभ किये, इस दौरान उन्होंने कहा कि सोन सुषमा अलंकृत उद्यान में पौध रोपण का कार्य वृहद स्तर पर करने के साथ ही उसकी सुरक्षा भी बेहतर तरीके से सुनिश्चित की जाये, इसके लिए उन्होंने जिला उद्यान अधिकारी को निर्देशित किया, इस दौरान उन्होंने अधिशासी अभियन्ता आर0ई0डी0 को निर्देशित करते हुए कहा कि सोन सुषमा अलंकृत उद्यान में निर्माण से सम्बन्धित जो भी कार्य अभी तक शेष हैं, उसको अतिशीघ्र पूर्ण करने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये, उद्यान परिसर में निर्माण कार्य 10 अगस्त,2025 तक अनिवार्य रूप से पूर्ण कर लिया जाये।
!doctype>