मिर्जापुर: बैंक में घुम रहे संदेहात्मक व्यक्तियों को पुलिस ने किया चेक
July 24, 2025
राजगढ़/मिर्जापुर। पुलिस के द्वारा राजगढ़ क्षेत्र के ग्रामीण बैंक बघौड़ा व इंडियन बैंक राजगढ़,एसबीआई बैंक नदीहार का बुधवार के दोपहर निगरानी की गई और बैंक में बेवजह टहल रहे युवकों की चेकिंग किया गया। चेकिंग के उपरांत,ज्यादातर युवकों के पास से पासबुक व बैंक से संबंधित कागजात नहीं पायें गये। पुछने पर गोल-मटोल जबाब दिए गए। ऐसे संदेहात्मक व्यक्तियों को पुलिस तुरंत बैंक से बाहर कर दिया। हिदायत देते कहा बेवजह बैंक में दुबारा मिलने पर कार्रवाई की जायेगी। इसके बाद पुलिस बैंक के बाहर, इधर-उधर टहल रहे नव युवकों से पुछताछ की।वगैर काम के बैंक के आस पास टहल रहे संदिग्धों को वहां से हटाया गया। बैंक के सामने खड़ी वाहनों का भी चेकिंग किया गया। वगैर लाक किये गये वाहनों स्वामियों को लाक करके बैंक में जाने के लिए निर्देश दिए गए। वगैर लाक किये गये वाहनों की चोरी होती है,उनकी जिम्मेदारी होगी। पुलिस वार्निंग दी। इस संबंध राजगढ़ थाना अध्यक्ष रणविजय सिंह बताया कि बैंकों के आसपास घुम रहे संदिग्धों की चेकिंग की गई।