बीसलपुर। आर्य समाज बढ़ैरा में श्रावण मास की अमावस्या के अवसर पर 24 जुलाई को परमात्मा की अनुकंपा से बृहद यज्ञ का आयोजन किया गया। इस मासिक यज्ञ में यज्ञ ब्रह्मा रामप्रताप आर्य और वेदपाठी आचार्य रामबहादुर शास्त्री (आर्य समाज टांडा, अम्बेडकरनगर) ने वैदिक विधि से आहुतियां दिलवाईं।
कार्यक्रम के मुख्य यजमान यज्ञ प्रकाश आर्य जश सपत्नीक उपस्थित रहे। यज्ञ के उपरांत आचार्य रामबहादुर शास्त्री ने भजन ष्नर-नारी हवन रचाओ, संसारी हवन रचाओष् गाकर उपस्थितजनों को आध्यात्मिक ऊर्जा प्रदान की। वहीं रामप्रताप आर्य ने गायत्री मंत्र का अर्थ एवं भावार्थ समझाते हुए स्वामी दयानंद सरस्वती के पंच यज्ञ सिद्धांतों पर प्रकाश डाला।
मुरारी लाल आर्य के निवास पर ओउम ध्वज फहराया गया और यजुर्वेद के द्वादश अध्याय की पवित्र ऋचाओं का पाठ किया गया। कार्यक्रम में रामप्रताप आर्य, सुरेश आर्य, नरेश कुमार शास्त्री, चंद्रपाल आर्य, सियाराम आर्य, रमेश चंद्र आर्य सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे। समापन पर रामप्रताप आर्य ने यजमान को आशीर्वाद देकर मंगलमय जीवन की कामना की।