शुकुलबाजार: प्रतिबंधित पेड़ों पर चल रहा कुल्हाड़ा, वन विभाग और पुलिस देख रही नजारा
July 24, 2025
शुकुलबाजार/अमेठी। सत्थिन चैकी क्षेत्र में बृहस्पतिवार को पुलिस और वन विभाग की मिली भगत से बिना अनुमति के प्रतिबंधित हरे पेड़ों पर लकड़ी माफिया धड़ल्ले से कुल्हाड़ी चला रहे हैं। शिकायत के बाद भी पुलिस व वन अधिकारी कार्रवाई करना तो दूर अवैध कटान स्थल का मौका मुआयना करना भी मुनासिब नहीं समझ रहे हैं। प्रदूषण से निजात पाने के लिए प्रदेश सरकार पेड़ लगाओ, देश बचाओ का नारा देकर वृक्षारोपण अभियान चलाती है। जिससे दिनों दिन बढ़ रहे वायु प्रदूषण से छुटकारा मिल सके और लोगों को प्रदूषण से होने वाली बीमारियों से बचाया जा सकें, लेकिन वन विभाग और स्थानीय पुलिस की मिल भगत से हरियाली को उजाड़ा जा रहा है। लकड़ी माफिया बिना अनुमति के सरकार द्वारा प्रतिबंधित पेड़ों को खुलेआम काट रहे हैं। सत्थिन गांव में पिछले कई दिन से बिना अनुमति के महुआ, आम, नीम, और गूलर आदि के हरे पेड़ों को लकड़ी माफिया काट रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि लकड़ी माफिया कटान करने से पहले ही पुलिस और वन विभाग को सुविधा शुल्क देकर आते हैं। जिसके के कारण लकड़ी माफिया खुलेआम अपने काम को अंजाम दे रहे हैं। इस सबंध में चैकी प्रभारी सोमन लाल पासवान से बात करने का प्रयास किया गया किंतु उनका फोन नहीं उठा।