Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

पहली बार कप्तानी करेंगे हर्षित राणा, दिल्ली प्रीमियर लीग की इस टीम ने सौंपी कमान


हर्षित राणा दिल्ली प्रीमियर लीग सीजन 2 में कप्तानी करते हुए नजर आएँगे. उन्हें नार्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स टीम ने अपना कप्तान चुना है. दाएं हाथ के तेज गेंदबाज पहली बार कप्तान की भूमिका में नजर आएंगे, ये उनके लिए बहुत बड़ी जिम्मेदारी भी है. हर्षित हाल ही में इंग्लैंड से वापस लौटे हैं, वह पहले टेस्ट में बैकअप के रूप स्क्वॉड का हिस्सा भी थे लेकिन उसके बाद वापस लौट आए.

आईपीएल में कोलकता नाइट राइडर्स के लिए खेलने वाले हर्षित ने बतौर कप्तान प्रांशु विजयरन की जगह ली है. हर्षित को नार्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स ने 21 लाख रुपये में रिटेन किया था. डीपीएल सीजन 2 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 6 जुलाई को हुई थी. हर्षित ने आईपीएल 2024 में केकेआर के लिए खेलते हुए काफी प्रभावित किया था, इस सीजन केकेआर ने खिताब जीता था और राणा ने कुल 19 विकेट लिए थे.
नार्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स स्क्वॉड 2025

हर्षित राणा, कुलदीप यादव, सार्थक रंजन, वैभव कांडपाल, परनव राजवंशी, गगन वत्स, यश भाटिया, यश डबास, अर्नव बुग्गा, यजस शर्मा, दीपांशु गुलिया, दीपक खत्री, विकास दीक्षित, सम्यक जैन, सिद्धार्थ सोलंकी, नूर इलाही, अर्जुन रापरिया, ध्यान नाकरा, प्रभजोत सिंह, सिद्धांत बंसल, आर्यन सेजवाल.
DPL 2025 में 8 टीमें लेंगी हिस्सा

दिल्ली प्रीमियर लीग के दूसरे संस्करण (2025) में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी. डीडीसीए ने 1 जुलाई को घोषणा की थी कि दूसरे सीजन में 2 और नई टीमें खेलेंगी. पहले सीजन में कुल 6 टीमें खेली थी. सीजन का पहला खिताब ईस्ट दिल्ली राइडर्स ने जीता था, उन्होंने फाइनल में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज को 3 रनों से हराया था.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |