वॉल स्ट्रीट जर्नल के पत्रकार की रिपोर्ट पर भड़के ट्रंप
July 22, 2025
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को लेकर ‘वॉल स्ट्रीट जर्नल’ अखबार में एक लेख छपा था। कथित यौन तस्कर जेफ्री एपस्टीन से संबंधित विवादित इस लेख को लेकर विवाद बढ़ता नजर आ रहा है। अब ट्रंप ने एपस्टीन से संबंधित रिपोर्ट को लेकर ‘वॉल स्ट्रीट जर्नल’ के खिलाफ बड़ा कदम उठाया है। ट्रंप ने अखबार के एक पत्रकार को अपनी आगामी स्कॉटलैंड यात्रा के लिए आधिकारिक ‘एयर फोर्स वन’ में शामिल पत्रकारों की सूची से हटा दिया है। यह कदम ट्रंप की उन मीडिया कर्मियों के प्रति आक्रामकता को दर्शाता है जो उन्हें नापसंद करते हैं।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को लेकर ‘वॉल स्ट्रीट जर्नल’ अखबार में एक लेख छपा था। कथित यौन तस्कर जेफ्री एपस्टीन से संबंधित विवादित इस लेख को लेकर विवाद बढ़ता नजर आ रहा है। अब ट्रंप ने एपस्टीन से संबंधित रिपोर्ट को लेकर ‘वॉल स्ट्रीट जर्नल’ के खिलाफ बड़ा कदम उठाया है। ट्रंप ने अखबार के एक पत्रकार को अपनी आगामी स्कॉटलैंड यात्रा के लिए आधिकारिक ‘एयर फोर्स वन’ में शामिल पत्रकारों की सूची से हटा दिया है। यह कदम ट्रंप की उन मीडिया कर्मियों के प्रति आक्रामकता को दर्शाता है जो उन्हें नापसंद करते हैं।
‘व्हाइट हाउस’ (अमेरिका के राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास एवं कार्यालय) ने कहा कि वह इस सप्ताहांत स्कॉटलैंड के टर्नबेरी और एबरडीन स्थित राष्ट्रपति के गोल्फ कोर्स की यात्रा को कवर करने वाले ‘वॉल स्ट्रीट जर्नल’ के एक पत्रकार को पत्रकारों की सूची से हटा रहा है। ‘व्हाइट हाउस’ की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने कहा, ‘‘वॉल स्ट्रीट जर्नल के फर्जी और अपमानजनक आचरण के कारण वह यात्रा को कवर करने वाले 13 अखबारों में शामिल नहीं होगा।’’ अखबार ने इस कार्रवाई पर टिप्पणी करने से इनकार किया है।
जेफ्री एपस्टीन एक अमेरिकी फाइनेंसर और कुख्यात यौन अपराधी था। एपस्टीन पर नाबालिग लड़कियों के यौन शोषण और सेक्स ट्रैफिकिंग के आरोप थे। साल 2019 में जेल में ही उसकी संदिग्ध मौत हो गई थी। आधिकारिक तौर पर इसे आत्महत्या बताया गया था। ट्रंप और एपस्टीन की दोस्ती का इतिहास 1990 और 2000 के दशक का है। इस दौरान दोनों के बीच गहरी दोस्ती थी। दोनों को कई सामाजिक आयोजनों और पार्टियों में एक साथ देखा जाता था। इनमें ट्रंप के मार-ए-लागो क्लब की तस्वीरें और 1992 का एक एनबीसी वीडियो शामिल है, जिसने अमेरिका में हंगामा मचा रखा है।