Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

आमने सामने होंगे युवराज और डिविलियर्स; जानिए कब देखें लाइव मैच


वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ़ लीजेंड्स में आज युवराज सिंह की कप्तानी वाली इंडिया चैंपियंस पहला मैच खेलेगी. वैसे टीम का पहला मैच पाकिस्तान के साथ शेड्यूल था, लेकिन भारतीय खिलाड़ियों के मैच से हटने के बाद उसे रद्द कर दिया गया था. आज इंडिया का सामना साउथ अफ्रीका की कप्तानी वाली साउथ अफ्रीका चैंपियंस टीम के साथ होगा.

साउथ अफ्रीका चैंपियंस टीम अंक तालिका में अभी दूसरे स्थान पर है, उसने पहले मैच में वेस्टइंडीज को बॉल आउट में हराया था. बारिश से प्रभावित उस मैच में साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 81 रनों का लक्ष्य मिला था, लेकिन साउथ अफ्रीका 80 रन ही बना पाई थी. आज अगर एबी डिविलियर्स एंड टीम ने भारत को हरा दिया तो वो अंक तालिका में टॉप पर आ जाएगी.

इंडिया चैंपियंस बनाम साउथ अफ्रीका चैंपियंस के साथ आज एक और मैच खेला जाना है. इससे पहले आज इंग्लैंड चैंपियंस और वेस्टइंडीज चैंपियंस के बीच मुकाबला होगा. ये मैच (ENG vs WI) शाम को 5 बजे से शुरू होगा.
इंडिया और साउथ अफ्रीका का स्क्वॉड

इंडिया चैंपियंस प्लेयर्स लिस्ट: गुरकीरत सिंह, शिखर धवन, सुरेश रैना, युवराज सिंह (कप्तान), इरफ़ान पठान, स्टुअर्ट बिन्नी, युसूफ पठान, अंबाती रायुडू (विकेट कीपर), रोबिन उथप्पा (विकेट कीपर), अभिमन्यु मिथुन, हरभजन सिंह, पवन नेगी, पियूष चावला, सिद्धार्थ कॉल, वरुण आरोन, विनय कुमार.

साउथ अफ्रीका चैंपियंस प्लेयर्स लिस्ट: एबी डिविलियर्स (कप्तान), हाशिम आमला, जैक्स रुडोल्फ, सारेल एर्वी, एल्बी मोर्कल, क्रिस मॉरिस, हेनरी डेविड्स, जेजे स्मट्स, जेपी ड्यूमिनी, वेन पार्नेल, डेन विलास (विकेट कीपर), मोर्ने वैन (विकेट कीपर), रिचर्ड लेवी (विकेट कीपर), आरोन फांगिसो, डुआने ओलिवियर, हार्डस विलोजेन, इमरान ताहिर

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |