बीसलपुर। शनिवार को बीसलपुर-बरेली मार्ग पर एक प्राइवेट बस का में पट्टा टूट जाने के कारण वह अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। दुर्घटना में बस में सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।बस के पलटते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। आसपास खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया। चैकी इंचार्ज की मदद से 108 एम्बुलेंस द्वारा घायलों को सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया।
घायलों में अनोखेलाल (बौनी बसारा), दिनेश शर्मा (मोहल्ला दुबे), राजू (पुत्र गिरधारी लाल, रिछोलासवल) और मनय (पुत्र मुकेश) शामिल हैं। अनोखेलाल की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। दुर्घटना के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया।