Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

पीलीभीत: हिन्दू महासभा के प्रस्ताव का विरोध, ग्रामीणों ने नाम परिवर्तन को बताया भड़काऊ! नगर पंचायत पकड़िया नौगवां के वार्ड नंबर 13व 14का मोहल्ला इस्लाम नगर कॉलोनी का मामला


पीलीभीत । नगर पंचायत पकड़िया नौगवां के वार्ड संख्या 13 एवं 14 के अंतर्गत आने वाले मोहल्ला ष्इस्लाम नगरष् का नाम बदलकर ष्श्रीराम नगरष् रखने के हिन्दू महासभा के ज्ञापन पर विवाद खड़ा हो गया है। स्थानीय मुस्लिम समाज के लोगों ने इसे प्रशासन को गुमराह करने वाला और धार्मिक उन्माद फैलाने वाला प्रयास बताया है।

शुक्रवार को क्षेत्र के दर्जनों मुस्लिम नागरिकों ने संयुक्त रूप से एक प्रार्थनापत्र सिटी मजिस्ट्रेट को संबोधित करते हुए ज्ञापन सौंपा। इसमें उन्होंने स्पष्ट किया कि उक्त क्षेत्र में अधिकांश आबादी मुस्लिम समुदाय की है और वहां कोई भी हिन्दू आबादी नहीं रहती है। ऐसे में हिन्दू महासभा द्वारा वार्ड का नाम ष्श्रीराम नगरष् करने का प्रस्ताव अनुचित है और इससे शांति भंग हो सकती है।

ज्ञापन में कहा गया है कि यह नाम परिवर्तन केवल एक धर्म विशेष को आहत करने और सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की नीयत से किया जा रहा है। लोगों ने प्रशासन से अनुरोध किया कि ऐसे प्रस्तावों पर संज्ञान न लिया जाए और मोहल्ले का नाम यथावत रखा जाए।

प्रार्थना पत्र पर हस्ताक्षर करने वाले मोहम्मद अखलाक, मोहम्मद वसीम, रजा, इस्माइल, अजीम, आरिफ, शरीफ, कासिम, जुबैर समेत कई लोगों ने कहा कि प्रशासन को किसी भी ऐसे एकपक्षीय सुझाव पर कार्रवाई नहीं करनी चाहिए जो सामाजिक तनाव को जन्म दे।

प्रदर्शन कर रहे लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि नाम परिवर्तन जैसे मुद्दों पर बिना जन-सहमति कोई निर्णय न लिया जाए, और सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए ऐसे भड़काऊ प्रस्तावों को सिरे से खारिज किया जाए।

इस विषय में सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय से अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं मिली है। लेकिन प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, पूरे प्रकरण की जांच कर शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु उचित कदम उठाए जाएंगे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |