बीसलपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर शनिवार को 130-विधानसभा बीसलपुर में पार्टी कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र की जनसमस्याओं को लेकर डॉ. भीमराव अंबेडकर पार्क, बारह पत्थर चैराहा पर एक दिवसीय धरना दिया।
धरने को संबोधित करते हुए पूर्व जिला पंचायत सदस्य राम प्रताप गंगवार ने विद्युत कटौती, स्कूल बंदी, स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली और किसानों की समस्याओं को प्रमुख मुद्दा बनाया। उन्होंने कहा कि प्राथमिक विद्यालयों को बंद करना गरीब छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ है। वरिष्ठ सपा नेता हरपाल लोधी ने जल जीवन मिशन में भ्रष्टाचार और टूटी पाइपलाइनों से बिगड़ी यातायात व्यवस्था पर सवाल उठाए।धरने में परिवहन अव्यवस्था, खाद संकट, आवारा पशु समस्या और बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं जैसे मुद्दों को लेकर महामहिम राज्यपाल को संबोधित सात सूत्रीय ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता शैलेश शर्मा एडवोकेट और संचालन राम प्रताप गंगवार ने किया। धरने में हरिपाल सिंह लोधी, बीडी प्रजापति, गायत्री गंगवार, मीनाक्षी गंगवार, अकील सिद्दीकी, नरेंद्र कुमार, दानिश अल्वी, अंकित वर्मा, विवेक गंगवार, शिवनंदन मौर्य सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।