बाराबंकी एक ही दिन दो बहुओं ने ली आखिरी साँस गर्भवती रुचि और हिना की संदिग्ध मौत! दहेज-हिंसा और घरेलू अमानवीयता पर फिर उठाए सवाल
July 14, 2025
बाराबंकी। सावन की रिमझिम के बीच सोमवार को दो दहला देने वाली खबरों से जिला सिहर उठा कुर्सी और सफदरगंज थानाक्षेत्र में दो युवतियाँ संदिग्ध हालात में मौत की नींद सुला दी गईं। दोनों ही पीड़ित परिवारों का दावा है कि बेटियों को दहेज के लालच और घरेलू अत्याचार ने लील लिया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर तफ्तीश शुरू कर दी है, मगर दो घरों का चूल्हा हमेशा के लिए बुझ गया।पहला मामला कुर्सी थाना क्षेत्र के धरसंडा का है यहाँ की निवासी रुचि (22) की शादी 6 मार्च 2025 को ओदार गाँव के सुभाष गौतम से हुई थी। मायके वालों की मानें तो शादी के बाद से ही सुभाष, उसके माता-पिता, जेठ और जेठानियाँ दहेज को लेकर रुचि पर मानसिक-शारीरिक जुल्म ढाते थे। दो माह की गर्भवती रुचि की रविवार रात मौत की सूचना ससुराल से यह कहकर दी गई कि उसने छत के कुड़ें से लटककर जान दे दी। लेकिन भाई नीरज गौतम जब परिवार समेत पहुँचे तो बहन का शव पलंग पर पड़ा था चेहरे और गले पर चोटों के निशान थे।कुर्सी थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया, प्रथम दृष्टया मौत फाँसी से प्रतीत होती है, पर पोस्टमार्टम के बाद सच साफ होगा। भाई की तहरीर पर हत्या और दहेज उत्पीड़न की धाराएँ लगाने पर विचार किया जा रहा है।जबकि दूसरा मामला सफदरजंग थाना क्षेत्र का है यहाँ सैदनपुर की हिना (24) ने सोमवार सुबह 6 बजे अपनी माँ को फोन कर बेहिसाब डर बयान किया मुझे यहाँ से ले चलो, वरना ये लोग मुझे मार देंगे।दो घंटे बाद ग्राम प्रधान की सूचना आई कि हिना ने खुदकुशी कर ली। मायके पक्ष पहुँचा तो देखा, कमरे में फाँसी के फंदे से झूलते शव की कलाई पर नस कटी हुई थी, पीठ पर चोटों के नीले-काले दाग थे। डेढ़ वर्ष पहले हुआ निकाह अब आँसू और सन्नाटे में तब्दील हो चुका है।सफदरगंज पुलिस ने पति आरिफ को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है परिवार ने पति-सास-ससुर सहित सभी ससुरालीजनों पर हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है।