बाराबंकी। ग्राम कजियापुर में शोक और सन्नाटे का आलम है 30 वर्षीय श्यामू यादव की संदिग्ध मौत ने पूरे परिवार को असहाय कर दिया है। बहन ने थरथराती आवाज में जो आरोप पत्र थाने में दिया, उसमें पीड़ा साफ छलक रही थी ,भैया को मुट्ठी-भर पैसों के लिए जहर पिलाया, फिर पीट-पीट कर हमेशा के लिए खामोश कर दिया।
ग्रामीण द्वारिका प्रसाद यादव ने श्यामू से 3,000 रूपये में मोबाइल खरीदा था, पर आधे पैसे नहीं लौटाए।बहन का आरोप है कि द्वारिका ने सुशील यादव और कल्लू वर्मा के साथ मिलकर शराब में जहरीला रसायन मिलाया, फिर श्यामू को बेरहमी से पीटा और तड़पता छोड़कर भाग निकले। घटना के बाद तीनों के घरों पर ताले लटक रहे हैं।सीओ रामनगर गरिमा पंत व एसएचओ सुधीर सिंह ने मौके का मुआयना कर पीड़ित बहन का बयान दर्ज किया। मसौली थाना में हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज हो चुका है। मगर पोस्टमार्टम रिपोर्ट मौत का कारण साफ नहीं कर पाई ,शव का विसरा सुरक्षित रखकर रासायनिक जांच को भेजा गया है। पुलिस का कहना है, रिपोर्ट आते ही आगे की धाराएँ तय होंगी, आरोपियों की तलाश में दबिश जारी है।