शाहबाद । शनिवार को जिलाध्यक्ष भीमआर्मी रामपुर सुनील कुमार सागर,ने पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर अवगत कराया है कि कोतवाली टाण्डा अंतर्गत क्षेत्र में आए दिन लगातार चैरी की घटनाएं हो रही हैं और यह सिलसिला बढ़ता ही जा रहा है। जिसके चलते लोगों भय व्याप्त है। खास बात यह कि चैर नई रीति अपनाकर चैरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। अर्थात जिस गाँव को निशाना बनाना होता है पहले चैर उस क्षेत्र में ड्रोन कैमरा हवा में उड़ाकर लोगों को गुमराह कर देते हैं और फिर उनके घरों को खंगाल लेते हैं। बीती रात भी ग्राम चक रफातपुर,नया गाँव, मोहनपुरा, रतुआ नगला, लखमन नगला सहित टाण्डा के मोहल्ला समादीन,पैरामाउंट कॉलोनी और ईदगाह शाहाबाद के चतरपुर और नंदगांव में ड्रोन कैमरा हवा में उड़ता हुआ देखा गया।
जिसके चलते लोगों में खौफ और दहशत का माहौल है।मांग की गई है कि मामले की जाँच कराने के साथ ही संबंधित थाना पुलिस को रात्रि गश्त बढ़ाने का आदेश पारित करें।