शाहबाद: सावन का दूसरा सोमवार तैयारियां जोरों पर
July 19, 2025
शाहबाद ।सावन माह शुरू हुए लगभग एक सप्ताह से ज्यादा का समय बीत चुका है प्रथम सोमवार के दिन प्रशासनिक स्तर पर शिवालय पर आने वाले कांवड़ियों व शिव भक्तों के लिए विशेष व्यवस्था रखी गई थी। वहीं सावन के दूसरे सोमवार को लेकर भी प्रशासन किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं छोड़ना चाहता। पुलिस क्षेत्राधिकारी हर्षिता सिंह ने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पंकज पंत के साथ ग्राम परौंता पहुंचकर शिव मंदिर पर रहने वाली व्यवस्थाओं का जायजा लिया और चैकी इंचार्ज मनोज कुमार को कुछ खास दिशा निर्देश भी दिए। वहीं पुलिस क्षेत्राधिकारी और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने लक्खी बाग स्थित शिव मंदिर पर भी व्यवस्थाओं का जायज लिया और सोमवार को भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के लिए आने वाले कांवड़ियों व शिव भक्तों की सुरक्षा हेतु खास प्रबंध भी किया। हालांकि अधिकारियों के भरपूर प्रयास से मंदिरों व आसपास के क्षेत्रों की साफ-सफाई करा दी गई, वहीं प्रकाश व्यवस्था भी दुरुस्त रखी गई है। इसके साथ चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरे को भी लगा दिया गया है। किसी भी प्रकार की आपराधिक घटना को रोकने के लिए पुलिस तत्पर दिखाई दे रही है।