शाहबाद: किसानो के सम्मान मे भारतीय किसान संघ मैदान मे-वीरेश शर्मा
July 19, 2025
शाहबाद ।भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष वीरेश शर्मा के नेत्रत्व में बिजली विभाग के खिलाफ धरना प्रदर्शन पिपला बिजली घर पर किया गया किसानो की माँग थी कि किसानो की समस्या एक्सीएन रामपुर सुने । चार घंटे किसान धरना पर बैठे एक्सीएन आये तो किसानो ने अपनी पीड़ा सुनाई । किसानों ने कहा ग्राम तरव्वा मे 11000 के नंगे तार खिचे हैं एक किसान को बिजली ने पकड़ लिया था। आगे बड़ी घटना होने की संभावना बनी हुई है उसे ठीक कराया जाए। ग्रामीण एरिया मे बिजली 18 घंटे आए औरबढ़कर आ रहे बिजली के बिल को काम कराया जाए। धरना देने बालों मे जिला सहमंत्री अरविंद कुमार, ब्लॉक अध्यक्ष आशीष कुमार, घनश्याम कुर्मी, रामबहादुर, मिंटू तिवारी, अरुण, विमल शर्मा, यशपाल श्रीवास्तव, धर्मेंद्र गंगवार, अनमोल राणा सेकड़ो कार्यकर्ता रहे।