लखनऊ। लखनऊ के कैंट क्षेत्र के नील मथा बाजार स्थित विंध्यवासिनी ज्वेलर्स के यहां से सोने की चैनों को चोरी करने वाला फरार शख्सध्आरोपी को कैंट पुलिस ने गिरफ्तार किया। अभियुक्त के कब्जे से चार पीली धातु की चेन, नगदी, घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल व मोबाइल फोन बरामद किया गया।
राजधानी लखनऊ के कैंट क्षेत्र स्थित नील मथा बाजार निवासी संतोष कुमार गुप्ता पुत्र नरेश प्रसाद गुप्ता ने पिछले महीने की 22 तारीख को थाना कैंट में अपने ज्वेलरी की दुकान विंध्यवासिनी ज्वेलर्स के यहां से सोने की चैनों की चोरी होने के संबंध में तहरीर दी थी। जिसपर कैंट पुलिस द्वारा सीसीटीवी कैमरा खंगाले जा रहे थे व मुखबिर को सक्रिय किया गया था।
इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर तत्काल कैंट पुलिस द्वारा विंध्यवासिनी ज्वेलर्स से सोने की चैनों को चोरी करने वाले आरोपीध्शख्स अखंड प्रताप पुत्र अनिल कुमार यादव निवासी ग्राम मुंडेरा थाना महंगूपुर धाहर अतरौलीया आजमगढ़ 23 वर्षीय हाल पता खसरा संख्या 834 कालू वीरान खेड़ा सेवई थाना सुशांत गोल्ड सिटी लखनऊ को कैंट क्षेत्र स्थित नील मथा जाने वाली सड़क पर बनी पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस द्वारा अभियुक्त से कड़ाई से पूछताछ पर अभियुक्त ने घटना को अंजाम देने वाली बात को कबूला। अभियुक्त के कब्जे से पुलिस ने चार पीली धातु की चेन, ₹1000 रुपए नगदी, सीज शुदा व घटना में प्रयुक्त होने वाली पैशन मोटरसाइकिल व एक मोबाइल फोन बरामद किया गया। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि अपनी जीविका चलाने के लिए उसने चोरी की थी।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम से एसआई शांतनु बालियान, एसआई शाहरुख खान, एसआई आदर्श वर्मा, जितेंद्र कुमार व तरुण कुमार शामिल थे। अभियुक्त की आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।