बीसलपुरः गैर मान्यता प्राप्त विद्यालय पर छापा, तत्काल बंद करने की चेतावनी! खंड शिक्षा अधिकारी ने दी सख्त चेतावनी, कक्षा 1 से 8 तक 38 बच्चों का नामांकन मिला
July 24, 2025
बीसलपुर। खंड शिक्षा अधिकारी बीसलपुर डॉ. हर्षित शर्मा ने गुरुवार को गोवलपतिपुरा में संचालित एक अवैध विद्यालय पर छापेमारी की। ष्एकल विद्यालय गोवलपतिपुराष् नामक इस स्कूल में कक्षा 1 से 8 तक के कुल 38 छात्र-छात्राएं पढ़ रहे थे, किंतु विद्यालय संचालक निरंजन सिंह मान्यता से संबंधित कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके।डॉ. शर्मा ने स्कूल बंद करने की तत्काल चेतावनी दी और कहा कि यदि निर्देशों का पालन नहीं हुआ तो एसडीएम को सूचित कर एफआईआर दर्ज कराई जाएगी तथा दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी। साथ ही अध्यापक सुरेंद्र कुमार को भी जिम्मेदार माना गया है। शिक्षा विभाग ने इस कार्रवाई को एक सख्त संदेश के रूप में देखा जा रहा है कि शिक्षा व्यवस्था में लापरवाही और अवैध संचालन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।