अमेठीः पत्रकार एसोसिएशन का हुआ गठन! राजकुमार बने तहसील अध्यक्ष
July 20, 2025
अमेठी। पत्रकार एसोसिएशन की जिला इकाई की गठन के बाद पूरे जनपद में गठन को लेकर जिला अध्यक्ष रमन पांडेय ने जिला इकाई का गठन करना शुरू कर दिया है ,उसी क्रम में तहसील अमेठी की एक बैठक स्थानीय निरीक्षण गृह के परिसर में बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता संगठन के संरक्षक पत्रकार संतोष श्रीवास्तव ने किया। इस मौके तहसील स्तर पर नई कार्यकारिणी का गठन किया गया।नवगठित कार्यकारिणी में राजकुमार उपाध्याय को तहसील अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। शुभम बरनवाल को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है। चंद्र मोहन को मीडिया प्रभारी बनाया गया है। अन्य पदाधिकारियों में सूर्यभान मिश्रा को उपाध्यक्ष और अभिषेक तिवारी को सचिव नियुक्त किया गया है। लालजी तिवारी को संगठन का संरक्षक एवं प्रभारी मनोनीत किया गया है। राघवेंद्र पांडेय जिला कोषाध्यक्ष ने नई टीम के गठन के साथ ही एसोसिएशन की गतिविधियों को नई दिशा मिलने की उम्मीद है। बैठक में संरक्षक संतोष श्रीवास्तव ने कहा कि किसी भी संगठन का अस्तित्व तभी संभव है जब लोग बिना स्वार्थ के एक दूसरे की मदद की लिए हर संभव तैयार रहे।जिला अध्यक्ष रमन पांडेय ने कहा कि संगठन के प्रति लोगों को निष्ठा भाव से कार्य करना होगा। इसके अलावा वार्षिक सदस्यता शुल्क समय से जमा कर दे ताकि सभी सदस्यों का पहचान पत्र बन जाए। इस मौके पर राजकुमार उपाध्याय, विकास तिवारी, विकास शुक्ल सूर्यभान मिश्र शुभम बरनवाल, सहित अन्य पत्रकार मौजूद रहे।