अमेठीः नाबालिग को बहला फुसलाकर ले जाने वाला आरोपी गिरफ्तार
July 20, 2025
अमेठी। रविवार को थाना संग्रामपुर पुलिस ने अमेठी जिले थाना गौरीगंज क्षेत्र के रमईपुर निवासी गुड्डू पुत्र लालता उम्र 21 को पास्को एक्ट के तहत जेल भेजा।गुड्डू पर थाना संग्रामपुर क्षेत्र से एक नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर कर भगाने का आरोप लगा था । कुछ दिन पहले संग्रामपुर क्षेत्र के निवासी ने थाना संग्रामपुर लिखित तहरीर दी कि मेरी नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर कर लेकर भाग गया है । पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई, और आज सुबह क्षेत्र के बालीपुर के पास गिरफ्तार कर लिया ।थाना संग्रामपुर प्रभारी बृजेश सिंह ने बताया की थाना संग्रामपुर के चैकी टीकरमाफी क्षेत्र में पास्को के तहत वांछित चल रहा आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया।आरोपी पर नाबालिग लड़की भगाने का आरोप लगा है ।लड़की के पिता की तहरीर पर थाना संग्रामपुर में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश थी।