कन्नौज: मोहर्रम की 7 तारीख को आलम का जुलूस बड़ी सादड़ी के साथ निकल गया
July 03, 2025
छिबरामऊ/ कन्नौज। आलम का जुलूस मोहल्ला से होते हुए मोहल्ला सैयद वाडा व से जेर किला होते हुए अस्पताल रोड से बजरिया से में बाजार जामा मस्जिद से कोतवाली से होते हुए बंधु सभा मजार पर सलामी देकर वापस लौटे जिसमें जगह-जगह पर लोगों ने इमामे हुसैन के नाम से श्रवण वाटे जुलूस के साथ भारी पुलिस वाली तैनाद रहा जिसमें हजारों की भीड़ एकत्रित धीरे-धीरे होती रही आज सुबह 11रू00 से मोहल्ला ऊंचा वृत्तीय से आलम का जुलूस प्रारंभ किया गया जिसको लेकर पुलिस प्रशासन पलट रहा कोतवाली प्रभारी विष्णुकांत तिवारी कस्बा इंचार्ज राजेश प्रताप सिंह इंचार्ज राम मनोज द्विवेदी भारी पुलिस वाल सा के साथ मौजूद रहे वापसी में आते हुए आलम का जुलूस अपनी अपनी जगह पर रख दिए गए जो की रात 9रू00 बजे के बाद मेहंदी का प्रोग्राम किया जाएगा कोतवाली प्रभारी भी भारी पुलिस बल के साथ वापसी लगी रही।