बीसलपुर। विकासखंड बिलसंडा के ग्राम टेढ़ा श्रीराम स्थित अस्थाई गौशाला की दुर्दशा किसी भी संवेदनशील व्यक्ति को विचलित कर सकती है। यहां बंधे गोवंश भूख-प्यास से बेहाल हैं। न उन्हें भरपेट भूसा मिल रहा है और न ही समय से पानी। कई गोवंश भूख से दम तोड़ चुके हैं, लेकिन ग्राम विकास अधिकारी पर कोई फर्क नहीं पड़ रहा है।ग्रामवासियों का आरोप है कि सरकार द्वारा पशुओं के चारे के लिए भेजी जा रही धनराशि का ग्राम विकास अधिकारी अबरार द्वारा दुरुपयोग किया जा रहा है। वह अपने करीबी लोगों के नाम से चेक जारी करता है और वास्तविक व्यवस्था पर ध्यान नहीं देता। गौशाला में मौजूद पशु सूखा भूसा खाने को मजबूर हैं और पानी का भी कोई नियमित इंतजाम नहीं है।
ग्रामीणों का यह भी कहना है कि टीन शेड का निर्माण भी भारी अनियमितताओं से किया गया है। निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग हुआ है, फर्श तक नहीं डलवाया गया और मिट्टी का ढेर ही बिछा है। ग्राम विकास अधिकारी पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप हैं लेकिन उच्चाधिकारियों से बार-बार की गई शिकायतों के बाद भी अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।गांव के जागरूक नागरिकों ने मांग की है कि इस मामले की उच्च स्तरीय जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए और पशुओं की स्थिति में तत्काल सुधार किया जाए।