कन्नौज। जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में डिजिटल पुस्तकालय की स्थापना हेतु बैठक सम्पन्न हुई।
जिलाधिकारी ने कहा कि जिन ग्राम पंचायतों के पंचायत भवन में 02 या 03 कक्ष है प्राथिमिकता के आधार पर उन पंचायत भवनों पर पंचायत डिजिटल पुस्तकालय स्थापित की जाए स उन्होंने कहा कि पुस्तकालयों की स्थापना से ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा, जागरूकता और ज्ञानवृद्धि को बढ़ावा मिलेगा, इसलिए इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर समयबद्ध ढंग से पूर्ण किया जाए। पुस्तकालय (लाइब्रेरी) स्थापित किए जाने की प्रक्रिया में तेजी लाएं और संबंधित कार्यों की नियमित मॉनीटरिंग करें।
जिलाधिकारी ने कहा कि पुस्तकालय केवल किताबों तक सीमित न रहें, बल्कि आई०टी० उपकरण लगाये जायेगें जिसके अन्तर्गत हार्डवेअर, नेटवर्किंग, कैमरें के साथ साथ स्मार्ट एल०ई०डी०, टी०वी०, डेस्कटाप कम्प्यूटर, फर्नीचर आदि की व्यवस्था की जाए स उन्हें पुस्तकाल/लाइब्रेरी डिजिटल संसाधनों से भी युक्त होना चाहिए ताकि ग्रामीण छात्र-छात्राओं को आधुनिक तकनीकी ज्ञान भी प्राप्त हो सके। साथ ही पुस्तकालय में एनवबी०टी० (नेशनल बुक ट्रस्ट) तथा किताबों की पूर्ति की जाएगी साथ ही लोकल डिजिटल लाइब्रेरी में प्रकाशकों की पुस्तकें भी रखी जायेगी, पुस्तक चयन समिति द्वारा पुस्तकों का चयन कर लाइब्रेरी में रखा जायेगा जिससे आम जनमानस एवं विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में उपलब्धि प्राप्त हो सकेगी।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी राम कृपाल चोधरी, जिला विद्यालय निरीक्षक पप्पू सरोज, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप कुमार, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी हिमांशु, जिला पंचायत राज अधिकारी राजेन्द्र कुमार सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे ।