मुंबई पुलिस ने पकड़ी 400 करोड़ रुपये की ड्रग्स की खेप
July 28, 2025
देशभर में ड्रग्स के खिलाफ पुलिस और एजेंसियों की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी क्रम में ड्रग्स के खिलाफ अभियान में मुंबई पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। मुंबई पुलिस ने एक बड़ी ड्रग्स की खेप पकड़ी है। मिली जानकारी के मुताबिक, 400 करोड़ रुपये की ड्रग्स की खेप जब्त की गई है। इसके अलावा मुंबई पुलिस ने ड्रग्स के मामले में ही कर्नाटक के मैसूर में भी छापेमारी की है।
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, मुंबई पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक बड़ी ड्रग्स फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। खबर आई है कि पुलिस ने MD ड्रग्स जब्त की है। जब्त किए गए ड्रग्स की कीमत करीब 400 करोड़ रुपये की बताई जा रही है।
सामने आई जानकारी के मुताबिक, मुंबई पुलिस ड्रग्स मामले में मैसूर में छापेमारी की है। मुंबई पुलिस की इस कार्रवाई को लेकर कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने भी बयान दिया है। उन्होंने कहा- "मुझे लगता है कि मुंबई पुलिस ने किसी को पकड़ा है, या तो तस्कर या फिर उपयोगकर्ता। उन्होंने इसे मैसूर में ट्रेस किया है, और जाहिर है, जिस व्यक्ति को उन्होंने पकड़ा है, उसने बयान दिया है कि यह मैसूर से आया है, और वे इसे ढूंढ रहे थे, और उन्हें पता चला है कि एक व्यक्ति या शायद कुछ लोग ऐसा कर रहे हैं।
कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने आगे कहा- "मैंने मैसूर कमिश्नरेट को बहुत सख्त निर्देश दिए हैं। साथ ही, पूरे राज्य में, अब हर एसपी को संवेदनशील बना दिया गया है, और हर कमिश्नरेट को यह सुनिश्चित करने के लिए बहुत सख्त निर्देश दिए गए हैं कि ऐसी चीजें न हों।"
इससे पहले रविवार को पुणे शहर में एक ‘ड्रग पार्टी’ का मामला सामने आया। पुलिस की छापेमारी के बाद 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया। इन सभी आरोपियों को पुणे की एक कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने सातों आरोपियों को 29 जुलाई तक पुलिस की हिरासत में भेज दिया है।