बीयर बार में सरकारी फाइलों पर हो रहे साइन! महाराष्ट्र सरकार पर विपक्ष ने साधा निशाना
July 28, 2025
महाराष्ट्र के नागपुर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो किसी बीयर बार का लग रहा है, क्योंकि इसमें साफ तौर पर कई बोतलें और गिलास देखे जा सकते हैं। हालांकि ये वीडियो महाराष्ट्र में चल रहे महाराष्ट्र शासन की पोल भी खोल रहा है। ये वीडियो नागपुर के मनीष नगर स्थित एक बीयर बार का है। वीडियो इसी रविवार का बताया जा रहा है, जो कि दोपहर के साढ़े 3 बजे के करीब का है।
वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि एक टेबल पर 3 से 4 लोग बैठे हैं, जो शराब पी रहे हैं। वहीं टेबल पर शराब की बोतलें भी रखी हैं। इसी टेबल पर कई फाइलें भी रखी हुई दिख रही हैं, जिस पर "महाराष्ट्र शासन" लिखा है। इसका मतलब साफ है कि ये सभी सरकारी फाइलें हैं और शराब पीने के दौरान ही इन फाइलों पर किसी से हस्ताक्षर भी करवाएं जा रहे हैं।
वहीं इस वीडियो के वायरल होने के बाद महाराष्ट्र शासन की कार्यप्रणाली और अधिकारियों को लेकर सवाल उठ रहे हैं। रविवार के दिन कोई भी सरकारी कार्यालय का कार्य नहीं होता, फिर ऐसी क्या जरूरत थी कि बीयर बार में ही सरकारी फाइल के साथ कार्यालय खोल दिया गया। वहीं दूसरा सवाल ये भी है कि सरकारी अधिकारियों को सरकारी कामकाज में गोपनीयता और नियमों का पालन करना होता है, लेकिन इस वीडियो में इन सबकी धज्जियां उड़ते हुए दिखाई दे रही है।
इस वीडियो के सामने आने के बाद विपक्ष ने सरकार पर निशाना साधा है और आरोप लगाए हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधायक विजय वडेट्टीवार ने कहा है कि सरकार भ्रष्ट हो गई है। महाराष्ट्र में कभी ऐसी परिस्थिति नहीं थी, सामान्य इंसान की लूट हो रही है। इनको बीयर बार सुरक्षित स्थल लगता है। बीयर पीते-पीते दोनों आनंद लेते हैं। एक ओर शराब की घूंट, दूसरी ओर टेबल के नीचे से पैसा लेते हैं।