पीलीभीत: जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस! संबंधित अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश
July 19, 2025
पीलीभीत। शनिवार को तहसील अमरिया में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी ज्ञानेन्द्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर विभिन्न विभागों से जुड़ी कुल 15 शिकायती प्रार्थना-पत्र प्राप्त हुईं, जिनमें से 07 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे विभागीय शिकायतों का गुणवत्तापरक और त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी कहा कि अधिकारी स्वयं मौका मुआयना करें और शिकायतकर्ता सहित दोनों पक्षों की उपस्थिति में निष्पक्ष समाधान कराएं।उन्होंने स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल से प्राप्त शिकायतों की गुणवत्ता की जांच की जा रही है, अतः सभी अधिकारी निस्तारण की आख्या पोर्टल पर समय से अपलोड करें, ताकि दोबारा उसी शिकायत की पुनरावृत्ति न हो।राजस्व मामलों में, यदि आवश्यक हो, तो पुलिस बल की मदद से मौके पर जाकर निस्तारण कराने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिए।समाधान दिवस में समाज कल्याण, उद्यान, कृषि और दुग्ध विकास विभाग द्वारा जनता को योजनाओं और अनुदानों की जानकारी दी गई। साथ ही जिलाधिकारी ने लेखपालों व कानूनगों को निर्देशित किया कि वे पुलिस से समन्वय करते हुए जमीनी विवादों का प्राथमिकता पर निस्तारण करें, ग्राम सचिवालयों में विरासत दर्ज कराएं और ग्राम समाज की भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराएं।इस अवसर पर उप जिलाधिकारी अमरिया, एलडीएम, अधिशासी अभियंता जल निगम एवं विद्युत, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, गन्ना अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी, कार्यक्रम अधिकारी, सहायक निबंधक सहकारिता, तहसीलदार अमरिया, खण्ड विकास अधिकारी, थानाध्यक्ष सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।