शाहबाद: खनन माफियाओं के हौसले बुलंद लेखपाल पर किया जानलेवा हमला,चार लोगों पर सरकारी कार्य में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज
June 12, 2025
शाहबाद। तहसील शाहबाद में तैनात लेखपाल राजकुमार सागर ने कोतवाली में तहरीर देकर सूचना दी कि गुरुवार को वह क्षतिग्रस्त विद्युत पोलों की जांच करने के लिए ग्राम हिम्मतपुर में प्रातः आठ बजे गया थालेखपाल के द्वारा विद्युत विभाग के जे ई को फोन पर सम्पर्क किया गया जे ई द्वारा बताया गया कि वह सुपरवाइज को भेज रहे है।
इसी बीच दो मिट्टी के खनन की ट्रालियां आ रहीं थी। लेखपाल ने ट्रैक्टर ट्रालियों को रोक कर ट्रैक्टर चालकों से खनन की परमीशन के कागज मांगे, तो चालकों ने कागज दिखाने में असमर्थता जताई और मिट्टी उतारने लगे।
लेखपाल द्वारा मिट्टी उतारने को लेकर विरोध किया गया, लेखपाल राजकुमार सागर का आरोप है कि तभी सत्यपाल,टिंकू,और जसवीर निवासी हिम्मतपुर व एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा पहले उसके साथ अभद्रता की गई, उसके बाद उसको घेर कर लात घूसों से गिराकर मारने लगे जिसमें वह घायल हो गया,लेखपाल का यह भी आरोप है कि उक्त लोगों ने उसे गन्दी गन्दी गालियां देते हुये जान से मारने की धमकी दी और सरकारी कार्य मे बांधा पहुंचाई पुलिस ने तहरीर के आधार पर सत्यपाल,टिंकू,जसवीर और एक अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पंकज पंत ने बताया कि लेखपाल की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की गई है, व एक आरोपी जसवीर को गिरफ्तार कर लिया गया है।