Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

रुद्रपुर: संत शिरोमणि कबीर साहेब के प्रकटोत्सव पर रमपुरा मे अयोजित तीसरे सामूहिक विवाह कार्यक्रम मे शामिल हुऐ विधायक शिव अरोरा सात नव वर- वधू को दाम्पत्य जीवन की दी शुभकामनायें व आशीर्वाद


रुद्रपुर। संत शिरोमणि कबीर साहेब के प्रकटोत्सव पर रमपुरा मे कबीरपंथी विचारधारा के अनुयायी द्वारा तृतीय सामूहिक विवाह आयोजन किया, कार्यक्रम मे मुख्यअतिथि के रूप मे क्षेत्रीय विधायक शिव अरोरा बाराती के रूप मे शामिल हुऐ, तो वही दूल्हे घोड़ी पर सवार हुऐ और पूरे रमपुरा मे बरात गाजे बाजे के साथ निकली, जिसमे विधायक शिव अरोरा बरात के साथ साथ अपने समर्थको संग पैदल बराती बनकर घूमे, जहाँ उन्होंने ढ़ोल नागाड़ो के ऊपर खूब नाच गाना किया, और खूब झूमें। वही बरात कोतवाली के सामने कबीर मन्दिर से प्रारम्भ हुई, और पूरे रमपुरा मे भ्रमण करते हुऐ शिवचैरासी घंटा मन्दिर पहुंची, इस दौरान कार्यक्रम मे पहुँचे क्षेत्रीय विधायक शिव अरोरा को पगड़ी व अंग वस्त्र भेट कर अयोजक मंडल द्वारा स्वागत किया गया।

तो वही विधायक शिव अरोरा ने भी चैरासी घंटा मन्दिर बरात के साथ पहुंचे और सामूहिक विवाह कार्यक्रम मे सात नव वर वधू को आशीर्वाद देकर उनके सुखमय मंगलमय जीवन हेतु उनको शुभकामनायें व आशीर्वाद दिया।

विधायक शिव अरोरा बोले रमपुरा जो सदैव धार्मिक सामाजिक आयोजन के लिये जाना जाता है और कोई दिन ऐसा नही होता जब रमपुरा मे कोई कार्यक्रम न हों। तो वही महान संत शिरोमणि कबीर साहेब के प्रकटोत्सव पर यह तृतीय सामूहिक विवाह कार्यक्रम जिसको समाज सेवी हिम्मत राम कोली लगातार तीसरी बार करते आ रहे है, उनके द्वारा इस बार भी सात निर्धन कन्याओ का विवाह बहुत धूम धाम से करवाया गया है, निश्चित रूप से इस पुण्य कार्य हेतु वह बधाई के पात्र है जिनके मेहनत से हमको भी इस भव्य सामूहिक विवाह कार्यक्रम मे शामिल होने का अवसर प्राप्त हुआ और सात नवयुगल जोड़ो आशीर्वाद दिये व उनके उज्ववल भविष्य हेतु शुभकामनायें दी। विधायक अरोरा ने कहा संत कबीर से जुड़े कबीरपंथी विचार धारा के हजारों लोग रमपुरा मे रहते है और हर वर्ष उनके प्रकटोत्सव पर सामूहिक विवाह कार्यक्रम होता है और इस बार भी धूम धाम से कार्यक्रम हुआ इसलिए लिये कार्यक्रम सयोजक हिम्मत राम कोली व उनकी टीम बधाई के पात्र है।

इस दौरान भाजपा नेता धीरेन्द्र मिश्रा, अनमोल विर्क, समाजसेवी बंशीधर गुम्बर, पार्षद पूनम देवी, पार्षद अंजली कोली, पार्षद सोनी कोली, पार्षद गिरीश पाल, मोहन तिवारी, चन्द्रसेन चंदा, हिम्मत राम कोली, राजू कोली, राजकुमार कोली, राज कोली, रामसेवक कोली, दर्शन कोली, मोहित चड्डा, कांति कोली, महेश कोली, चंद्रपाल कोली, शिवकरण, त्रिलोक कोली,ओम प्रकाश कोली, दीपक सागर, सुशील कुमार , मुकेश कोली, सुदामा कोली, रामकृपाल कोली, सर्वेश कोली सहित अन्य लोग मौजूद रहे।।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |