शाहबाद: उ.प्र. उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने किया संगठन का विस्तार! मयंक अग्रवाल बने युवा प्रकोष्ठ के नगर अध्यक्ष
June 12, 2025
शाहबाद। बुधवार की देर शाम बिलारी रोड स्थित राजकुमार गुप्ता के प्रतिष्ठान अक्षय ट्रेडर्स पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की एक बैठक हुई, जिसमें व्यापार मंडल को मजबूत बनाने के लिए संगठन का विस्तार किया गया और तीन नए सदस्यों को विभिन्न पदाधिकारी बनाकर उन्हें विशेष जिम्मेदारियां सौंपी गई। प्रसिद्ध व्यापारी राजकुमार गुप्ता उर्फ राजू भाई को मैन बाॅडी का उपाध्यक्ष, शाजमान आर्यन को संगठन मंत्री व राजीव मिश्रा को मंत्री पद की जिम्मेदारी दी गई।
मयंक अग्रवाल को युवा प्रकोष्ठ के नगर अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई। अध्यक्ष मुकेश चंद्र गुप्ता व महामंत्री जुबेर खान ने चारों नए पदाधिकारियों का फूल माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया। राजकुमार गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि आज का माहौल काफी बदल गया है व्यापारियों को भी कढ़े संघर्षों का सामना करना पड़ रहा है ग्राहक व्यापारी से चाहता है कि वह विनम्रता का व्यवहार करे परंतु स्वयं विनम्रता का व्यवहार भूल जाता है और लड़ाई झगड़े पर उतारू हो जाता है। परंतु व्यापारी को ऐसी समस्याओं के लिए एक जुट रहना बहुत जरूरी है ।वहीं उन्होंने सुझाव दिया कि उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल का एक प्रतिनिधि मंडल अधिकारियों से मिले और पुरानी तहसील में पार्किंग की व्यवस्था कराई जाए।
युवा प्रकोष्ठ के नए अध्यक्ष मयंक अग्रवाल, अमित कुमार चंद्रवंशी और जुबेर खान ने वर्तमान अध्यक्ष को एक मजबूत अध्यक्ष बताते हुए हर व्यापारी को उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करने की बात कही और कहा कि संगठन अधिकारियों के सामने अपनी बात हमेशा मजबूती के साथ रखता है और आगे भी रखेगा।
बैठक का कुशल संचालन कर रहे उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के नगर अध्यक्ष मुकेश चंद्र गुप्ता ने बोलते हुए कहा कि संगठन को मजबूती देने के लिए चार नए पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां दी गई हैं मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास भी है कि चारों पदाधिकारी संगठन के हित में कार्य करेंगे और व्यापारियों की समस्याओं को अपनी समस्या समझते हुए दूर कराने में उनका सहयोग भी करेंगे।बैठक में कोषाध्यक्ष गुल वकार शम्सी प्रशांत चैहान, नीरज गुप्ता, घनश्याम रस्तोगी, उपकार बरनवाल, अभय गुप्ता, अन्नु रावत, मयंक अग्रवाल, राजकुमार गुप्ता, शाजमान आर्यन, राजीव मिश्रा, विकास रस्तोगी, अक्षय गुप्ता, राहुल गुप्ता आदि उपस्थित रहे।