कन्नौज: उत्तम प्रणाम ब सुपरराइजा उप विक्रेता गोष्ठी का आयोजन
June 29, 2025
कन्नौज। चंबल फर्टिलाइजर एंड केमिकल्स लिमिटेड के द्वारा जनपद स्तरीय मीटिंग कन्नौज में एक होटल में आयोजित की गई कार्यक्रम की शुरुआत केशव बंसल फर्रुखाबाद द्वारा दीप प्रज्वल कर किया गया उन्होंने कहा की अप विक्रेताओं को हमारे उत्पादों को किसानों के बीच आधिकारिक प्रचारित करे कंपनी के डीजीएम आगरा नीरज कुमार ने कंपनी की संक्षिप्त रूपरेखा पर चर्चा करते हुए फसलों के फसलों के बारे में जानकारी देते हुए बताएं आज के समय में किसानों को जागरूक होने की जरूरत है उन्होंने बताया कि मिट्टी की जांच कर ही उर्वरकों का उपयोग करें कंपनी के एएम कानपुर मुकेश मेहता ने धान की फसल की उन्नत खेती पद्धतियों पैकेज आफ प्रैक्टिसेज पर चर्चा उत्तम प्रणाम और सुपर राजा के उपयोग से बेहतर उत्पादकता के बारे में जानकारी दी वही कंपनी के डीलर आर के इंटरप्राइजेज सराय प्रयाग राजेश कटियार द्वारा सर्वप्रथम डीलर परिचय कराया गया और रिटेलर्स को बताया कि किसान को कैसे जागरूक करें और अपने प्रोडक्ट के बारे में जानकारी देते हुए कंपनी की स्कीम के बारे में भी बताया उन्होंने कहा यह कार्यक्रम जमीनी स्तर पर विपणन एवं वितरण चैनल को सुधार करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है इस मौके पर एक सैकड़ा विक्रेताओं को गिफ्ट दिए गए।