Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

पीलीभीतः डीएम के तेरहवीं पर नई खतौनी अभियान की जिले भर में सराहना! राज्यमंत्री के जिला प्रतिनिधि कपिल अग्रवाल के साथ जिले भर के किसानों ने डीएम को मिलकर दिया धन्यवाद


पीलीभीत। जिलाधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह ने कार्यभार संभालने के कुछ दिन के अंदर ही जनहित में बड़े निर्णय लेकर जनता की मुश्किलें कम करने की मुहिम शुरू के दी है। इसी अभियान के तहत गत दिनों जिलाधिकारी ने मृतक की तेरहवीं तक उसके वारिसान के नाम खतौनी में अंतरण कर परिवार को तेरहवीं वाले दिन नई खतौनी देने का एक ऐतिहासिक निर्णय लिया जिसकी गूंज पूरे जिले में गई और जनपद के कृषक वर्ग में हर्ष का संचार हो गया। दरअसल किसी किसान के मृत्यु हो जाने के बाद अनेकों मामलों में उसके वारिसान को अपना नाम मृतक के स्थान पर राजस्व अभिलेखों में दर्ज करवाने हेतु अनगिनत चक्कर काटने पड़ते थे और लंबी प्रक्रिया से गुजरना पड़ता था जिसमें लंबा समय निकल जाता था और यह सीधा और सामान्य कार्य भी किसान के परिवार के लिए अत्यंत कष्टकारी हो जाता था। पहले से ही अपने प्रियजन को खोने के दुख में परेशान परिवार अकारण ही इस हीलाहवाली के चलते और परेशान होता था। नवागत जिलाधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह ने मानवीय संवेदना का परिचय देते हुए कृषक वर्ग की इस समस्या को गहनता से समझा और जीटी दिनों ऐसे मामलों में मृतक की तेरहवीं संस्कार वाले दिन उसके परिवार को यह सारी औपचारिकताएं पूर्ण कर वारिसान के नाम की नई खतौनी सौंपने हेतु जिले भर के अधिकारियों को निर्देशित कर दिया। इसकी जानकारी मिलने पर जिले के सभी किसानों को बड़ी राहत मिली और राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार के जिला प्रतिनिधि कपिल अग्रवाल से जिले भर के किसानों ने इस बड़ी राहत हेतु जिलाधिकारी पीलीभीत को धन्यवाद ज्ञापित करने की इच्छा प्रकट की जिस पर आज राज्यमंत्री के जिला प्रतिनिधि कपिल अग्रवाल के नेतृत्व में पूरनपुर, अमरिया, मझोला, न्यूरिया क्षेत्र के किसानों और ग्राम प्रधानों ने जिलाधिकारी से भेंट की और उनको इस ऐतिहासिक निर्णय लेने पर धन्यवाद दिया तथा उनके गले में सरोपा डाल कर उनको सम्मानित किया और श्रीराम दरबार भेंट कर आभार प्रकट किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा कि वे पूज्य योगी आदित्यनाथ जी मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के बताए गए रास्ते पर चलते हुए आम जनता की समस्याओं को कम करने और प्रशासनिक कार्यप्रणाली को जनहित के अनुरूप सरलतम बनाने पर कार्य कर रहे हैं। उन्होंने आए हुए सभी प्रधानों और किसानों को अपना नंबर देते हुए कहा कि उनको वे किसी भी प्रशासनिक कार्य में अड़चन आने पर फौरन अवगत कराएं उस कार्य को फिर वे स्वयं अपने स्तर पर दिखवाएंगे। जिला प्रतिनिधि कपिल अग्रवाल ने आए हुए सभी गणमान्य लोगों का परिचय जिलाधिकारी से कराया और मझोला अमरिया मार्ग पर दियूनिडाम पुल की समयावधि पूर्ण होने और उसके चैड़ीकरण होकर पुनर्निर्माण की बात की, मझोला के पूर्व चेयरमैन अजय गोयल ने मझोला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सक की नियुक्ति की बात कही, ग्राम न्यूरिया कॉलोनी के प्रधान जगदीश ने क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा फोन ना उठाने की समस्या रखी, ग्राम गिद्धौर के प्रधान प्रतिनिधि सोनपाल राना ने गिधौर और ढाया के बीच बची रोड के निर्माण की बात रखी, पूरनपुर से गुरदेव लाहौरिया ने कॉपरेटिव बैंक की समस्या रखी इसके अतिरिक्त आए लोगों ने अपने अपने क्षेत्र की समस्याओं पर जिलाधिकारी से चर्चा की जिस पर उन्होंने तत्काल संबंधित विभाग को समस्या के निस्तारण हेतु फोन पर निर्देशित किया। जिलाधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह ने पूरे जिले से आय किसानों और जनप्रतिनिधियों का सम्मान देने हेतु आभार प्रकट किया और कहा कि किसी अच्छे कार्य की समाज द्वारा सराहना किए जाने से सभी को प्रेरणा मिलती है और मनोबल बढ़ता है। आज के कार्यक्रम की पहल करने पर राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार के जिला प्रतिनिधि कपिल अग्रवाल के प्रयास और सोच की मुक्त कंठ से सभी ने सराहना की। कार्यक्रम में मझोला के पूर्व चेयरमैन अजय गोयल, राइस मिलर एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष अजमेर सिंह छीना, कजरी पूरनपुर के किसान गुरदेव सिंह लाहौरिया, बलदेव सिंह लाहौरिया, न्यूरिया कॉलोनी के प्रधान विश्वनाथ सरकार, गुप्ता राजा मुख्तार कॉलोनी के प्रधान पंकज सरदार, गिधौर प्रधान प्रतिनिधि सोनपाल राना, भिंडारा प्रधान प्रतिनिधि चंद्र प्रकाश राठौर, बहरुआ रानी कॉलोनी प्रधान रूपलाल, सर्वजीत सिंह पूर्व प्रधान सुंदरपुर नवदिया, वरिष्ठ कृषक अनोखे लाल पटेल, कुलविंदर सिंह, सुखविंदर सिंह, जितेंद्र सिंह हैप्पी समेत पूरनपुर, अमरिया, मझोला न्यूरिया क्षेत्र के दर्जनों कृषक सम्मिलित थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |