तिलोई: तहसील प्रांगण में मनेगा योग दिवस
June 12, 2025
तिलोई/अमेठी। शनिवार को तहसील तिलोई प्रांगण में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के क्रम में योग सप्ताह का शुभारम्भ डॉ रवि प्रताप सिंह जिला योग एवं आयुर्वेद प्रशिक्षक रायबरेली कल शनिवार को प्रातः 6 बजे से 7.30 तक तहसील परिसर तिलोई में निःशुल्क योग प्रशिक्षण, आहार विहार निग्रह, सम्पूर्ण दिनचर्या नियमन, सामान्य एवं असाध्य रोगियों को चिकित्सकीय परामर्श प्रदान करेंगे, जिसमें सभी आत्मीय जन इष्ट मित्रों सहित पधारकर जीवन को स्वस्थ एवं निरोग बनाएं कार्यक्रम के आयोजन उपजिलाधिकारी तिलोई व तहसीलदार तिलोई,निवेदक पतंजलि परिवार तिलोई शिव कुमार सिंह एडवोकेट तहसील प्रभारी भारत स्वाभिमान ट्रस्ट (पतंजलि) तिलोई हैं।