अमेठीः बेटे का आरोप! बैटरी फटने से नही हुई मौत, उनकी हत्या हुई है
June 12, 2025
अमेठी। संग्रामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मड़ौली गांव में बुधवार की सुबह करीब 8 बजे नवरंग बहादुर सिंह के घर में संदिग्ध परिस्थितियों में विस्फोट हो गया था जिसमे पूर्व सैनिक नवरंग बहादुर सिंह की तत्काल मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी और वही गंभीर रूप से घायल उनकी पत्नी अनुसूया सिंह की इलाज के दौरान एम्स रायबरेली में मौत हो गई। वही पूर्व सैनिक दंपति के इकलौते बेटे के घर पहुंचने के बाद अब मामले में नया मोड़ सामने आया है। मृतक के बेटे विपिन सिंह द्वारा संग्रामपुर थाने में पहुंचकर एक तहरीर दी गई है. जिसमें उसने लिखा है कि अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा विस्फोटक पदार्थ फेंक कर उसके माता-पिता की हत्या कर दी गई है.।
मृतक के बेटे विपिन सिंह ने अपनी तहरीर में लिखा है कि हमारे परिवार के ऊपर प्राण घातक विस्फोटक हमला हुआ है. इसके संबंध में अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया जाए. भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति ना हो इसके लिए मृतक के बेटे ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है। वही इस मामले में अमेठी एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि मृतक के बेटे द्वारा थाना संग्रामपुर पर में जो भी तहरीर प्रदान की गई है. उसके हिसाब से जांच करते हुए मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा. पुलिस के द्वारा साक्ष्य संकलन किया जा चुका है. इस मामले में पुलिस हर एक एंगल खंगाल कर केस की जांच में जुटी हुई है।