अमेठीः संविधान बचाओं अभियान कार्यक्रम हुआ आयोजित
June 12, 2025
अमेठी। जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा विधानसभा स्तरीय संविधान बचाओं अभियान कार्यक्रम गौरीगंज विधानसभा के मंगलम महिला महाविद्यालय मुसाफिर खाना में आयोजित किया गया। महाविद्यालय प्रबंधक कार्यक्रम के संयोजक भोला नाथ तिवारी व कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक राधेश्याम धोबी ने किया।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व विधान परिषद सदस्य दीपक सिंह ने भाजपा सरकार पर संविधान को कमजोर करने, लोकतंत्र को खत्म करने,देश में नफरत फैलाने और अन्तराष्ट्रीय स्तर पर देश की छवि को खराब करने जैसे गम्भीर आरोप लगाये, उन्होंने कहा कि संविधान पर भाजपा सरकार लगातार हमले कर रही है, सरकारी संस्थानों का दुरूपयोग कर मोदी सरकार विपक्ष को कमजोर और दबाने का प्रयास कर रही है, परन्तु मोदी सरकारके सामने नेता प्रतिपक्ष सांसद राहुल गांधी चट्टान की तरह खड़े है, सरकार अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पा रही है जिसका पूरा श्रेय राहुल गांधी को जाता है।जगदीशपुर विधानसभा के पूर्व विधायक राधेश्याम धोबी ने कहा कि हम बाबा साहब के बताये रास्ते शिक्षित,संगठित व संघर्ष का पालन करते हुए संविधान बचाओं अभियान का महत्व ऐसे में और बढ़ जाता है जब देश में मंहगाई, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी अपने चरम पर है, मोदी सरकार हर क्षेत्र में विफल साबित हुई है, श्री राहुल गांधी जी बिना किसी भय के युवाओं महिलाओं, किसानों मजदूरों और वंचित समाज की आवाज बनकर उनके साथ खड़े हैं। कार्यक्रम में मुख्य रुप से ब्लॉक प्रमुख सदाशिव यादव, राम मनोहर पासी,मनोज कश्यप, पूर्व प्रमुख रामबरन मौर्य,राम सुख चैरसिया, अकील हैदर, एवं स्थानीय वरिष्ठ कांग्रेस जन मैजूद रहे।