उन्नाव: पूजा बेकरी में फंगस लगे पाव ग्राहकों को बेचे जा रहे ! फूड विभाग की उदासीनता के चलते नहीं होती कोई कार्यवाही, सदर फूड इंस्पेक्टर ने लिया सैंपल
June 12, 2025
उन्नाव। जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के मोती नगर में बीती शाम पीतांबर नगर निवासी राकेश गुप्ता पूजा बेकरीपाव खरीदने गए थे जहां उनको दुकानदार में फंगस लगे पाव दिए। राकेश गुप्ता जब अपने घर गए और घर में उनकी पत्नी ने फंगस लगे पाव देखा तो तुरंत इसको वापस करने के लिए वापस राकेश गुप्ता को दुकान भेजा जहा दुकानदार ने फंगस लगे पाव देना ग्राहक को स्वीकार किया। जिसके बाद दुकान में हंगामा मच गया और प्रकरण की जानकारी मीडिया कर्मियों को हुई तो उन्होंने इसकी शिकायत सदर फूड इंस्पेक्टर अरुण कुमार सिंह को दिया जिस पर फूड इंस्पेक्टर ने कार्यवाही करने का आश्वासन दिया । जिसके बाद आज सुबह करीब 11 बजे शिकायत के बाद सदर फूड इंस्पेक्टर अरुण कुमार सिंह पूजा बेकरी जांच करने पहुंचे उन्होंने खाद्य नमूनों का सैंपल लिया ।पहले तो सदर फूड इंस्पेक्टर अरुण कुमार सिंह ने ग्राहक से कहा गर्मी पड़ रही है रास्ते में इसलिए खराब हो गया होगा लेकिन मीडिया कर्मियों ने कई खामियों में प्रकाश डालना शुरू किया तो फूड इंस्पेक्टर हरकत में आए और बोले शुरुआत है बिना मानकों के बेच सकते है।जबकि कोई भी खाद्य पदार्थ जो सील बंद पैकेट का होता है उसमें खाद्य पदार्थ बनाने वाली कंपनी का नाम, बैच नंबर, लाइसेंस नंबर,उत्पादन तिथि, एक्सपायरी तिथि आदि चीजी होती है ।जब मीडिया कर्मियों ने कई सवाल पूछे तो सदर इंस्पेक्टर टालमटोल जवाब देते हुए नजर आए और बोले सैंपल ले लिया है।
इस दौरान इन्होंने पूजा बेकरी के कारखाने का निरीक्षण भी किया। बेकरी में बनने वाले खाद्य पदार्थों को चेक किया और ग्राहक के द्वारा खरीदे गए पांव के सैंपल लिए और जांच के लिए भेज दिया । वही पत्रकारों के सवाल पूछने पर खाद विभाग के अधिकारी ने बताया अगर सैंपल फेल होता है तो पूजा बेकरी पर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।