प्रतापगढः महाराजा जय सिंह सिसोदिया का शालीन एवं विनम्र व्यक्तित्व अविस्मरणीय- प्रमोद तिवारी
June 12, 2025
प्रतापगढ़। राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी गुरूवार की देर शाम कालाकांकर राजभवन पहुंचे। यहां उन्होनें जिले की पूर्व सांसद राजकुमारी रत्ना सिंह के पति महाराजा जय सिंह सिसोदिया के हाल ही में आकस्मिक निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की। राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने पूर्व सांसद राजकुमारी रत्ना सिंह व युवराज भुवन्यू सिंह से मिलकर पारिवारिक संवेदना प्रकट की। उन्होनें कहा कि महाराज जय सिंह सिसोदिया का शालीन एवं संस्कारित तथा विनम्र व्यक्तित्व सदैव अविस्मरणीय रहेगा। वहीं राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने अहमदाबाद से लंदन जा रहे एयर इंडिया के विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने को भी अत्यन्त दुखदायी राष्ट्रीय त्रासदी कहा है। उन्होने कहा कि हाल के दिनों में जो भी दुर्घटनाएं देश में घटित हुई उनमें यह विमान हादसा सबसे बड़ी दुर्घटना है। राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने भीषण विमान दुर्घटना में मृतकों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की है। उन्होने दुर्घटना के चलते घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की भी कामना की है। राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने केन्द्र से कहा है कि वह इस विमान दुर्घटना की सूक्ष्मतम व उच्चस्तरीय जांच कराये। उन्होने कहा कि विमान दुर्घटना की तकनीकी जांच होनी चाहिए कि क्या वजह थी कि टेक ऑफ करते ही विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उन्होनें कहा कि विमानों के रखरखाव और मनमाने किराये की वृद्धि पर सांसदों की भी चिन्ता को मददेनजर रखते हुए अहमदाबाद विमान हादसे की तकनीकी जांच आवश्यक है। राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहा कि यह हर हाल में सुनिश्चित होना चाहिए कि भविष्य में फिर कभी इस तरह की हृदयविदारक दुर्घटना घटित न हो। इस मौके पर प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी, केडी मिश्र आदि मौजूद रहे।