प्रयागराजः बरसात के पहले नाले नाली साफाई के लिये शुरू हुआ सघन अभियान
June 12, 2025
प्रयागराज। नगर निगम ने शुरू किया बरसात के पहले नाले नाली की सफाई का सघन अभियान वही नगर निगम के तहत श्रृष्टि वेस्ट मैनेजमेंट के जितने स्वच्छता कर्मी शहर के हर दिये गये वार्डो के गली मोहल्ले,वार्डो मे पडने वाले अपार्टमेंट,सोसाइटी मे घर घर जाकर लोगो को जागरुक कर रहे आप अपने घर के कुडे करकट को अपने घर के डस्टवीन मे रखे गली कुचे अपार्टमेंट, सोसाइटी के ईधर उधर कोने मे न फेके आप अपने कुडे नगरनिगम की गाडी आने पर ही दे जिससे आपका मोहल्ला, अपार्टमेंट सोसाइटी साथ स्वच्छ एक आदर्श बनी रहे जो आपके आसपास नाले वाली अगर गन्दी है तो उसकी सूचना दे जिससे उसकी साफ-सफाई हो सके प्रयागराज को साफ-स्वच्छ बनाए रखने के लिये आप नगर निगम का सहयोग करे पालिथिन प्लास्टिक थर्मोकोल का बहिष्कार करे जो शहर के नाले नालीयो को जाम करते है पालिथिन एक नासूर है उसके स्थान पर कपड़े के थैले का ईस्तेमाल करे घूम-घूमकर श्रृष्टि बेस्ट मैनेजमेंट के दुकानजी प्रचार प्रसार अनोखे अन्दाज मे जागरुक कर रहे।