प्रयागराजः एमआईसी को हराकर प्रयाग क्लब बना चैंपियन! केशरी नाथ त्रिपाठी स्मृति अंडर-14 क्रिकेट
June 12, 2025
प्रयागराज। प्रयाग क्लब ने एमआईसी को नौ विकेट से हराकर स्वर्गीय केशरी नाथ त्रिपाठी स्मृति अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता के खिताब पर कब्जा जमाया।
सीएवी कालेज मैदान पर बुधवार को खेले गये फाइनल मैच में टास जीतकर एमआईसी ने 21.3 ओवर में 77 रन (मोहम्मद शायान 24, मोहम्मद रिदान 22, अर्णव अग्रवाल 4ध्26, अनंत पाल 2ध्08, नरहरि दीक्षित 2ध्13, मनित मालवीय 2ध्18) बनाये। जवाब में प्रयाग क्लब ने 9.2 ओवर में एक विकेट पर 78 रन (प्रांजल सिंह 38, शुभ सोनी 29 नाबाद, मोहम्मद शायान 1ध्09) बना लिये। मैच में मोहम्मद नबी व आदित्य वर्मा अंपायर एवं खुर्शीद अहमद स्कोरर रहे।
मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के पूर्व अपर महाधिवक्ता नीरज त्रिपाठी, विशिष्ट अतिथि एनआईएस कोच हसबीन अहमद, पूर्व क्रिकेटर संतोष यादव एवं सेवानिवृत डीएसपी वीके आर्य ने पुरस्कार वितरित किये। अर्णव अग्रवाल को मैन आफ द मैच, मनित मालवीय को बेस्ट बॉलर और अनंत पाल को बेस्ट बैटर एवं मैन आफ द टूर्नामेंट चुना गया।
प्रतियोगिता के संरक्षक रमेश पाल, अध्यक्ष अभिजीत सोनकर और सचिव प्रशांत सिंह रिंकू ने अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। आयोजन सचिव शिवार्जित पाल ने धन्यवाद ज्ञापन एवं अजय सिंह याादव ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस मौके पर अमित सिंह, प्रिमांशु ब्रिज, अकील अब्बास रिजवी, प्रशांत खरे, रितेश जायसवाल, जुल नूरैन आदि मौजूद रहे।