प्रयागराजः लोहदा ग्राम के कांड पर कांग्रेस ने भी उच्च स्तरीय जांच की मांग उठाई
June 12, 2025
प्रयागराज। सैनी कोतवाली के लोंहदा गांव की घटना को लेकर कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल में शामिल पदाधिकारी व नेताओं ने बुधवार को अपर पुलिस महानिदेशक डा० संजीव गुप्ता को ज्ञापन देकर पूरे प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। शहर अध्यक्ष फुजैल हाशमी और प्रदेश महासचिव मुकुंद तिवारी ने अपर महानिदेशक को ज्ञापन देते हुए कहा की कौशाम्बी में घटित घटना से पुलिस की कार्यवाई सबसे ज्यादा संदेह के घेरे में है। जनपद में चरमराती कानून व्यवस्था दम तोड़ने की कगार पर है। अपराधियों से पुलिस की साँठगाँठ कोई नई बात नहीं है। मुकुंद तिवारी ने कहा की इस घटना से पुलिस अफसरों की कार्यप्रणाली भी उजागर हुई है। प्रतिनिधि मंडल में शामिल नेताओं ने कौशाम्बी की घटना को लेकर निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की है।
इस मौके पर शहर अध्यक्ष फुजैल हाशमी, मुकुंद तिवारी, हरिकेश त्रिपाठी, हसीब अहमद, अजय शुक्ला, सलमान रशीद समेत आदि लोग मौजूद रहें।