अमेठीः योग को अपनी जीवन शैली में एक निरंतर प्रक्रिया के रूप में अपनाए-डीएम
June 12, 2025
अमेठी। जिलाधिकारी संजय चैहान की अध्यक्षता में जनपद में 11वाॅ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर दिनांक 15 से 21 जून 2025 तक जनपद मुख्यालय सहित समस्त तहसीलों, विकास खण्डों एवं नगर पालिका/नगर पंचायत, सीएचसी/ पीएचसी एवं अन्य प्रमुख स्थानों में योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किए जाने के संबंध में तैयारी/समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने शासन की मंशा के अनुरूप 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर दिनांक 15 से 21 जून 2025 तक पूरे एक सप्ताह को ष्योग सप्ताहष् के रूप में मनाए जाने से संबंधित सभी तैयारियों/गतिविधियों की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी विभाग इस संबंध में अपने-अपने विभाग से संबंधित माइक्रोप्लान तैयार कर योग सप्ताह को वृहद स्तर पर सफल बनाना सुनिश्चित करें, उन्होंने कहा कि इसमें जनप्रतिनिधिगणों की उपस्थिति अवश्य सुनिश्चित की जाए। बैठक में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आगामी 21 जून 2025 को जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रांगण में आयोजित होने वाले बृहद योगाभ्यास कार्यक्रम को आयोजित कराए जाने के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका को निर्देश दिए कि कार्यक्रम स्थलों पर साफ-सफाई दुरुस्त किया जाए, शौंचालय की व्यवस्था होनी चाहिए, पीने के पानी की भी व्यवस्था कार्यक्रम स्थल पर कराए जाने के निर्देश दिये गये।