अमेठीः डीएम की अध्यक्षता में जिला वृक्षारोपण समिति की हुई बैठक
June 12, 2025
अमेठी। जिलाधिकारी संजय चैहान की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने इस वर्षा काल में जनपद में आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष अब तक गड्ढे खुदान की स्थिति, विभिन्न पौधे शालाओं में उपलब्ध पौधों की स्थिति एवं अन्य विभागों द्वारा रोपित किए जाने वाले पौधों के लिए स्थान चिन्हांकन की समीक्षा किया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी रणवीर मिश्र ने बताया कि इस वर्षा काल में शासन द्वारा जनपद अमेठी को 4364560 पौधे लगाए जाने का लक्ष्य दिया गया है जिसमें वन विभाग को 200400 तथा अन्य विभागों को 2362160 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है जिसमें से पर्यावरण विभाग को 305000, ग्राम्य विकास को 1203600, राजस्व को 52000, पंचायती राज को 75000, उद्योग को 20000, नगर विकास 17000, लोक निर्माण विभाग 11000, सिंचाई विभाग 60000, नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग 6000, कृषि विभाग 251000, रेलवे विभाग 15000, रक्षा विभाग 5000, पशुपालन 19000, सहकारिता 5600, विद्युत 10020, बेसिक शिक्षा 50000, माध्यमिक शिक्षा 8000, प्राविधिक शिक्षा 4000, उच्च शिक्षा 16000, श्रम विभाग 2000, स्वास्थ्य विभाग 14000, परिवहन विभाग 900, उद्यान विभाग 155000 तथा पुलिस विभाग को 5040 पौधे लगाए जाने का लक्ष्य दिया गया है जिसके सापेक्ष विभिन्न विभागों द्वारा अब तक 66ः गड्डों की खुदान की गई है। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि शासन द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में वृक्षारोपण को लेकर सभी तैयारी पहले से ही सुनिश्चित कर ली जाएं, किन विभागों को किस पौधशाला से पौधों की उठान करनी है उसका चिन्हांकन पहले से ही कर लिया जाए।