कन्नौजः युवक ने पंचायत में प्रेमिका से संबंध खत्म कर मांगी थी माफी! बौखलायें देवांशू; दीप्ति को मारकर दी जान
June 24, 2025
कन्नौज। युवक ने बीएससी फाइनल इयर की छात्रा की हत्या के बाद खुद भी गोली मारकर जान दे दी। युवक अपनी प्रेमिका की शादी तय होने से नाराज था। रिटायर्ड फौजी पिता की बंदूक से पहले प्रेमिका की गोली मारकर हत्या की और बाद मे खुद को भी गोली मार ली जिससे उसकी भी मौत हो गई।
विवरण के अनुसार प्रेमिका की शादी तय होने से नाराज प्रेमी ने रविवार देर रात करीब तीन बजे बड़ी वारदात को अंजाम दिया। युवक ने घर में घुसकर सो रही प्रेमिका के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद प्रेमिका के घर से कुछ दूर जाकर खुद भी गोली मारकर जान दे दी। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच तीन साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। वहीं रविवार को प्रेमिका दीप्ति और प्रेमी देवांशू के परिजनों के बीच पंचायत हुई थी। जिसमे देवांशू ने प्रेमिका से सारे संबंध खत्म कर माफी मांगी ली। कुछ ही देर बाद उसके हृदय में प्रेम जागा तो शाम को उसने दीप्ति के फोन पर संपर्क किया, लेकिन उसका नंबर बन्द होने के कारण संपर्क नहीं हो पाया। इससे बौखलाए देवांशू ने दीप्ति के घर पहुंचकर उसकी हत्या कर दी और कुछ दूर जाकर खुद को भी गोली मारकर तीन वर्षों से चल रही प्रेम कहानी का अंत कर दिया।
छात्रा दीप्ति और देवांशू के रक्त रंजित प्रेम प्रसंग की शुरुआत तीन साल पहले हुई थी। दीप्ति सौरिख के एक महाविद्यालय में बीएससी फाइनल ईयर व देवांशू सकरावा स्थित महाविद्यालय में बीएससी फाइनल इयर का छात्र था।