शाहबाद: महिला सहित तीन लोगों पर मारपीट व एससी एसटी एक्ट का मुकदमा दर्ज
June 12, 2025
शाहबाद। थाना शाहबाद क्षेत्र के ग्राम धुरियाई निवासी शन्नू ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया कि बीती आठ जून को शाम 6 बजे उसका बेटा राजू उर्फ लाला जो कि मन्दबुद्धि है, जगल मे गया था, जहां पर गांव के ही रहने वाले राकेश का लडका घास काट रहा था। जिससे राजू की चप्पल कट गयी थी। अगले दिन राकेश के लडके से राजू ने अपनी कटी हुयी चप्पल के बारे मे पूछा तो इसी बात को लेकर राकेश की पत्नी गुमनेश व उसके लडके अमित व अभिषेक ने राजू के साथ मारपीट की जिसको बचाने के लिये राजू की बहन भानवती व उसकी भाभी अनीता गयी तो उनके साथ भी गाली- गलौच व मारपीट की,जिससे अनीता के कान मे चोट लगी और उसका कुडल भी गिर गया।आरोप यह भी है कि उपरोक्त लोगों ने जाति सूचक शब्दों का भी प्रयोग किया, शाहबाद पुलिस ने शन्नू की तहरीर के आधार पर उपरोक्त लोगों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की है।