Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले कोहली ने की सीक्रेट मीटिंग! गिल और पंत से की बातचीत


भारतीय टेस्ट क्रिकेट में एक नया युग 20 जून से शुरू होने जा रहा है. इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम इंडिया की कमान पहली बार युवा खिलाड़ी शुभमन गिल के हाथों में होगी. विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों के संन्यास के बाद टीम में अब नए कप्तान और युवा नेतृत्व की शुरुआत हो रही है. इस सीरीज के जरिए गिल के नेतृत्व में टीम इंडिया एक नई दिशा में कदम रखने जा रही है.

टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट के बावजूद विराट कोहली इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में पूरी तरह से एक्टिव हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लीड्स में पहले टेस्ट से पहले कोहली ने लंदन स्थित अपने आवास पर एक सीक्रेट मीटिंग की थी. इस बैठक में नए कप्तान शुभमन गिल, टीम के उपकप्तान ऋषभ पंत और टीम के कुछ अन्य सदस्य शामिल हुए थे. बताया जा रहा है कि यह मीटिंग करीब दो घंटे तक चली थी.

यह बैठक सोमवार को हुई जब टीम इंडिया का ‘ऑफ डे’ था, क्योंकि केंट में चला इंट्रा-स्क्वाड मैच उस दिन खत्म हो चुका था. खिलाड़ियों के पास मैच के बाद आराम का समय था, इसलिए वे कोहली से मिलने पहुंचे. हालांकि इस मीटिंग में क्या चर्चा हुई, इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है, लेकिन सबका ये मानना है कि ये बातचीत आगामी इंग्लैंड टेस्ट सीरीज को लेकर हो सकती है.

भारतीय टीम मंगलवार को लीड्स के लिए रवाना हो गई है, जहां 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट खेला जाएगा. लीड्स में अगले दो दिनों में टीम का अभ्यास सत्र तय किया गया है. इस दौरान टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर भी खिलाड़ियों से जुड़ेंगे. आप को बता दें कि गंभीर निजी कारणों से कुछ दिनों के लिए इंग्लैंड से भारत लौट गए थे, लेकिन अब वे लीड्स में टीम के साथ फिर से जुड़ रहे हैं.

विराट कोहली ने 36 साल की उम्र में टेस्ट क्रिकेट से अचानक संन्यास ले लिया. उनका टेस्ट क्रिकेट से संन्यास फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट्स दोनों के लिए चौंकाने वाला रहा. इंग्लैंड सीरीज शुरू होने से महज एक महीने पहले उन्होंने इस बात का ऐलान किया था.

जहां रोहित शर्मा के संन्यास को लेकर पहले से अटकलें लग रही थीं, क्योंकि उन्होंने सिडनी टेस्ट से खुद को बाहर कर लिया था, वहीं कोहली का फैसला काफी हैरान करने वाला रहा. इसके बावजूद फैंस को उम्मीद है कि कोहली पर्दे के पीछे रहकर भी टीम को मार्गदर्शन देते रहेंगे

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |