Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

बिरयानी पर मचा बवाल! गुस्से में शमी ने रवि शास्त्री की तरफ फेंकी प्लेट


भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी जितने खतरनाक गेंदबाज हैं, उतने ही बड़े फूडी भी हैं. उनका पसंदीदा खाना है बिरयानी.जिसके लिए उनका प्यार जगजाहिर है. हाल ही में भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने शमी और उनकी पसंदीदा डिश से जुड़ा एक किस्सा साझा किया, जिसने सबको चौंका दिया है.

इस किस्से का जिक्र एक वीडियो में किया गया है, जिसे Sony Sports Network ने पोस्ट किया था. शास्त्री के मुताबिक जनवरी 2018 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहान्सबर्ग टेस्ट के दौरान लंच ब्रेक में शमी को बिरयानी खाते देखा गया. भारतीय टीम के उस समय के कोच रवि शास्त्री और गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने जब शमी को टोका, तो वो इतने गुस्से में आ गए थे कि अपनी प्लेट ही फेंक दी. बाद में इस गुस्से को उन्होंने मैदान में अपने प्रदर्शन में तब्दील किया और मैच में पांच विकेट लेकर भारत को यादगार जीत दिलाई थी.

यह घटना 2018 के साउथ अफ्रीका दौरे की है. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा टेस्ट जोहान्सबर्ग में खेला जा रहा था. भारत साउथ अफ्रीका के खिलाफ यह सीरीज पहले ही हार चुका था, लेकिन भारतीय टीम जीत के साथ दौरे का समापन करना चाहती थी.

मैच के चौथे दिन साउथ अफ्रीका को भारतीय टीम ने 241 रन का लक्ष्य दिया था. लंच के समय जब रवि शास्त्री ड्रेसिंग रूम के पास से गुजर रहे थे तो उन्होंने देखा कि शमी की प्लेट बिरयानी से भरी हुई थी. सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क द्वारा पोस्ट वीडियो में रवि शास्त्री ने कहा, “मैंने जब शामी की प्लेट में ढे़र सारी बिरयानी देखी तो कहा, ये क्या खा रहा है तू लंच में?” इसके बाद गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने भी मजाक में कहा, “तेरी भूख यहीं खत्म हो गई क्या?”

यह बात मोहम्मद शमी को बहुत ज्यादा बुरी लगी. वो भड़क गए और प्लेट एक तरफ फेंक दी. उन्होंने गुस्से में खाना छोड़ दिया और मैदान पर उतरकर उस गुस्से को विकेट में बदल डाला. शमी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी में 28 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए थे.साउथ अफ्रीका की टीम 177 रन पर ही ढेर हो गई. भारत ने यह टेस्ट 63 रन से जीता था.

मैच खत्म होने के बाद शमी के लिए और टीम के लिए स्पेशल मोमेंट था. शमी के मैच में शानदार प्रदर्शन के बाद गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने शमी को कहा, “अब जितनी बिरयानी चाहिए, खा लो.” शमी ने हंसते हुए कहा, “हमको हमेशा गुस्सा कराओ, फिर सब ठीक हो जाता है.”

रवि शास्त्री ने भी यह भी कहा कि शमी उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से हैं जो गुस्से को सही दिशा में इस्तेमाल करना जानते हैं. उन्होंने मैच में पांच विकेट लेकर अपने गुस्से को सही दिशा दी थी.

इस किस्से के वायरल होने के साथ ही एक बड़ी खबर यह भी है कि मोहम्मद शमी इंग्लैंड के खिलाफ आगामी पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे. मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने बताया कि शमी को अभी फिटनेस की समस्या है, इसलिए उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया.

टीम इंडिया स्क्वॉड – इंग्लैंड टेस्ट सीरीज 2025

शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रविंद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा,आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |