बड़ा खुलासा! अहमदाबाद क्रैश के बाद बोइंग की 66 ड्रीमलाइनर फ्लाइट्स हुई कैंसिल
June 18, 2025
अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया के प्लेन क्रैश में कई लोगों की जान चली गई थी. इसके बाद से अभी तक बोइंग कंपनी के 66 डीमलाइनर फ्लाइट्स कैंसिल हुई हैं. डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन ने बताया कि तकनीकी दिक्कतों की वजह से इन फ्लाइट्स को कैंसिल किया गया है. वहीं एयर इंडिया की कम से कम 13 उड़ाने प्रभावित हुई हैं. अहमदाबाद में हुए हादसे के बाद एयर लाइन कंपनियां ज्यादा सतर्क हो गई हैं.
DGCA ने कहा कि दुर्घटना में शामिल विमान बोइंग 787 ड्रीमलाइनर की 66 उड़ानें रद्द की गई हैं, जिसमें एयरलाइन के वाइडबॉडी बेड़े से जुड़ी 83 उड़ानें शामिल हैं. 12 जून को एयरलाइन ने 90 वाइड-बॉडी उड़ानें संचालित कीं, जिनमें से 50 787 थीं. इनमें से छह को रद्द कर दिया गया, जिसमें पाँच ड्रीमलाइनर शामिल थे. यह पहली बार नहीं है जब फ्लाइट्स को कैंसिल किया गया है, इससे पहले भी ऐसा होता रहा है. संसद में पेश किए आंकड़ों के मुताबिक 2024 में तकनीकी की दिक्कत वजह से एयर इंडिया ने औसतन हर दिन लगभग चार फ्लाइट्स रद्द कीं.
DGCA ने अपने एक बयान में कहा कि एयर इंडिया के बोइंग 787 बेड़े पर हाल ही में की गई निगरानी में किसी तरह की बड़ी सुरक्षा चिंता सामने नहीं आई है. विमानन नियामक ने कहा कि विमान और संबंधित रखरखाव सिस्टम मौजूदा सुरक्षा मानकों के अनुरूप पाए गए हैं. एयरलाइन के बोइंग 787-8/9 बेड़े के 33 विमानों में से 4 विमानों की मौजूदा समय में अलग-अलग मेनटेनेंस, रिपेयर और ऑपरेशन (एमआरओ) सुविधाओं में बड़ी जांच की जा रही है.
DGCA ने एयरलाइन को इंजीनियरिंग, ऑपरेशन, ग्राउंड हैंडलिंग यूनिट्स में कोऑर्डिनेशन को मजबूत करने की सलाह दी. हवाई क्षेत्र बंद होने को लेकर विशेष रूप से ईरानी हवाई क्षेत्र पर पड़ने वाले प्रभाव की भी समीक्षा की गई. हवाई क्षेत्र बंद होने से फ्लाइट डायवर्जन, डिले और कैंसलेशन के केस सामने आए हैं. ऑपरेटरों को यात्रियों और क्रू मेंबर्स के साथ समय पर संचार सुनिश्चित करने और व्यवधानों को कम करने के लिए वैकल्पिक रूटिंग रणनीति अपनाने के लिए कहा गया है.